बीघापुर में 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय

बीघापुर  में  100  शैय्यायुक्त  चिकित्सालय

लखनऊ :——–श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने जनपद उन्नाव के बीघापुर में 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु 10 करोड़ रूपये की धनराशि जारी कर दी है। यह जानकारी विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री नर्वेद सिंह द्वारा दी गयी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।

श्री सिंह ने बताया कि 100 शैय्यायुक्त चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु प्राविधानित धनराशि 36 करोड़ 42 लाख 83 हजार रूपये के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 10 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की गयी है। उन्होंने कहा कि महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को निर्देश दिये गये हैं कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता निर्धारित मानकों एवं विशिष्टियों के अनुरूप सुनिश्चित की जाय। साथ ही इस कार्य हेतु अवमुक्त की जा रही धनराशि किसी पी0एल0ए0 अथवा बैंक खाते में नहीं रखी जायेगी।

विशेष सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि चिकित्सालय का निर्माण कार्य आरम्भ किये जाने से पूर्व समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लीयरेन्स सक्षम स्तर से अवश्य प्राप्त कर लिया जाय। निर्माण कार्य प्रत्येक दशा में निर्धारित समयावधि के अन्दर पूर्ण करा लिया जाय।

सूचना अधिकारी-

दिनेश कुमार सिंह/अमित कुमार शुक्ला
फोन नम्बर : 0522 2239023

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply