- February 4, 2021
बीकानेर हाउस के बेहतर उपयोग के लिए समग्र कार्य योजना बनाकर कार्य करें – मुख्य सचिव
जयपुर——– मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस का भविष्य में बेहतर उपयोग करने के लिए समग्र कार्य योजना बनाकर कार्य करें। श्री आर्य गुरुवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस से बीकानेर हाउस प्रबंधन समिति की साधारण सभा की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्य सचिव ने कहा कि बीकानेर हाउस एक शानदार इमारत ही नहीं है, बल्कि देश की राजधानी में हमारे प्रदेश की पहचान है। इस भवन के अधिकतम एवं बेहतरीन उपयोग के लिए कार्य योजना बनाना कल्पनाशील कार्य है, जिसमें हमारी कला, संस्कृति एवं व्यंजनों सहित पूरा राजस्थान समाहित हो। इसके लिए सभी मनोनीत विशेषज्ञ सदस्यों के साथ चर्चा कर उनके ज्ञान एवं अनुभव के आधार पर एक मसौदा तैयार किया जाए जो भविष्य में भी हमारा मार्गदर्शक बनेे।
श्री आर्य ने कहा कि कार्य योजना में बीकानेर हाउस परिसर के सभी स्थानों को चिह्नित कर उनका समुचित उपयोग करें। उन्होंने राजस्थानी फूड कोर्ट बनाने पर जोर दिया जहां राज्य के सभी इलाकों के विशिष्ट व्यंजन उपलब्ध हो। उन्होंने बीकानेर हाउस से शीघ्र रोडवेज की इलेक्टि्रक बसें संचालित करने का जिक्र करते हुए इसके लिए पूरी प्लानिंग कर जरूरी पुनरूद्धार कार्य करने को कहा।
बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से बीकानेर हाउस की वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही बीकानेर हाउस की कला एवं संस्कृति हब के रूप में पहचान बनाने के लिए आर्ट प्रोजक्ट्स से जोड़ने, स्कूल इवेंट्स एवं फिल्म शूटिंग की संभावना तलाशने तथा राजस्व बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की गई।
प्रमुख आवासीय आयुक्त एवं प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने बीकानेर हाउस की वर्तमान गतिविधियों, भविष्य की प्लानिंग तथा राजस्व अर्जन सहित विभिन्न बिन्दुओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव श्री दिनेश यादव उपस्थित थे।
वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव, पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता, समिति की साधारण सभा के मनोनीत सदस्य श्री राजीव अरोड़ा, श्री ज्योतिन्द्र जैन, सुश्री ममता सिंघानिया, श्रीमती रूपिका चावला, सुश्री सोनम कालरा एवं राजस्थान फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री धीरज श्रीवास्तव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक में शामिल हुए।