- February 17, 2015
बीकानेर में मूंगफली अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की जावें – सांसद
जयपुर- बीकोनर के सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह से उत्तर पश्चिम राजस्थान में मूंगफली की व्यापक पैदावार को मद्देनजर बीकोनर में मूंगफली अनुसंधान केन्द्र की स्थापना करवाने का आग्रह किया है। इसमें प्रदेश में मूंगफली की पैदावार में और भी अधिक वृद्घि हो सकेगी।
श्री मेघवाल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री सिंह से वार्ता कर उनसे प्रधानमंत्री की 19 फरवरी को प्र्रस्तावित सूरतगढ़ यात्रा के दौरान इस बाबत सकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया।
सांसद श्री मेघवाल ने श्री सिंह को बताया कि वे पिछले काफी अर्से से बीकानेर में रीजनल सीड प्रोडक्शन सेंटर खुलवाने के लिए प्रयासरत हैं। लोकसभा में तत्कालीन कृषि मंत्री द्वारा 12वीं पंचवर्षीय योजना में बजट उपलब्धता के आधार पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि गुजरात में मूंगफली की अधिक पैदावार के कारण जूनागढ़ में मूंगफली अनुसंधान निदेशालय स्थापित किया गया है। इसी प्रकार बीकानेर जिले के नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर आदि तहसीलों में मूंगफली की बहुत ज्यादा फसल हो रही है और वहां के किसान मूंगफली के बीज की समस्या का समाधान करने के लिए मूंगफली अनुसंधान केन्द्र की स्थापना बीकानेर में करने की मांग कर रहें हैं।
श्री मेघवाल ने बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री ने इस विषय पर अपनी सैद्घांतिक स्वीकृति प्रदान करते हुए समुचित कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया है।