• April 27, 2017

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय विधेयक, 2017 पारित

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय विधेयक, 2017  पारित

जयपुर———-राज्य विधानसभा ने बुधवार को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय विधेयक, 2017 को ध्वनिमत से पारित कर दिया। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे इसकी बजट 2016-17 में घोषणा की थी।

उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने विधेयक को सदन में प्रस्तुत किया। विधेयक पर हुई बहस का जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय व उससे संबंध 12 राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज तथा 108 निजी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं।

3 निजी विश्वविद्यालय भी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं तथा एमएनआईटी, बिट्स पिलानी, आईआईटी तथा ट्रिपल आईटी जैसे अंतराष्ट्रीय स्तर के संस्थान राजस्थान में है।

श्रीमती माहेश्वरी ने कहा कि प्रतिभाओं को तकनीकी शिक्षा के मार्गदर्शन के लिए भरतपुर, करौली तथा बारां में भी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किए गए हैं। आगामी 2017-18 सत्र से ही ये कार्य करने लगेंगे। इसके लिए व्यक्तिशः प्रयास करके इन्हें इसी सत्र से प्रारम्भ करने की अनुमति एआईसीटीई से प्राप्त की।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में केवल एक तकनीकी विश्वविद्यालय से सम्पूर्ण प्रदेश के विद्यार्थियों तक पहुंचना कठिन है। अतः मरूप्रदेश के विद्यार्थियों को भी उच्च गुणवत्ता की इंजीनियरिंग के अध्ययन एवं शोध का अवसर मिल सके इसके लिए बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की परिपूर्ण स्थापना के लिए सरकार द्वारा भवन एवं आधारभूत सुविधाओं के लिए 30 करोड़ रूपए एवं संचालन के लिए 3 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष व्यय किए जाने का वित्तीय प्रावधान किया गया है।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय से पश्चिमी राजस्थान के युवाओं को इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करने के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे तथा राजस्थान में औधोगिक इकाइयां जैसे कि रिफाइनरी, पवन ऊर्जा तथा सौर ऊर्जा आदि की इंजीनियरिंग की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय एक तकनीकी विश्वविद्यालय होने के कारण प्रौद्योगिकी तथा तकनीकी में मरूप्रदेश तथा राजस्थान के अन्य भागों की भौगोलिक परिस्थिति, प्राकृतिक संसाधन तथा अन्य आवश्यकताओं को समझकर अनुसंधान का उत्कृष्ट केन्द्र बन सकेगा।

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में तकनीकी के नवीन कोर्सेज के माध्यम से आधुनिक युग में विश्व की प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मानव संसाधन की आवश्यकता को पूरा किया जा सकेगा तथा राजस्थान के युवाओं को तकनीकी रूप से कुशल तथा सक्षम बनाकर स्वरोजगार एवंं रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने में सहायता मिलेगी।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply