- June 14, 2021
बिहार: रैयाम चीनी मिल फिर से शुरू होने की संभावना
दरभंगा : 1995 से बंद पड़ी रैयाम चीनी मिल फिर से शुरू होने की संभावना है, क्योंकि भाजपा विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ हुई बैठक में मिल शुरू करने के लिए जरुरी कदम उठाने की बात कही है।
रैयाम चीनी मिल बंद पड़ने से हजारों किसानों को काफी नुकसान हो रहा है।जिसके चलते विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने रैयाम चीनी मिल और हाजीपुर,केवटी के खादी ग्राम उद्योग शुरू करने की अपील की। जिससे इस क्षेत्र के हजारों किसानों, युवाओं और महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।
उद्योग मंत्री हुसैन उद्योग मंत्री ने जल्द से जल्द चालू करवाने का अश्वासन दिया। अगर मिल फिर से शुरू हो जाती है, तो फिर इस क्षेत्र के हजारों किसान लाभान्वित होंगे, साथ कई नये रोजगार के अवसर भी पैदा हो सकते है। राज्य सरकार ने विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा द्वारा उठाई गई दोनों समस्याओं का काफी गंभीरता से लिया है।
(चीनी मंडी ॰कॉम)