• March 26, 2022

बिहार :- प्रतियोगिता परीक्षा में चीटिंग के बल पर सफलता दिलाने का ठेका लेने वाले बड़े गिरोह का पटना पुलिस ने भंडाफोड़

बिहार :-  प्रतियोगिता परीक्षा में चीटिंग के बल पर सफलता दिलाने का ठेका लेने वाले बड़े गिरोह का पटना पुलिस ने भंडाफोड़

पटना—- विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में चीटिंग के बल पर सफलता दिलाने का ठेका लेने वाले बड़े गिरोह का पटना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने न्यू बायपास इलाके में छापेमारी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, पुलिस की छापेमारी के दौरान गिरोह के 4 से 5 सदस्य फरार होने में सफल रहे. गिरोह के जो सदस्य गिरफ्तार किये गये हैं उसमें गया के टेकरी का रहनेवाला मनोज और विकास कुमार के अलावा नालन्दा के सरमेरा का गोपेश कुमार और प्रभात कुमार शामिल है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रभात बिहार होमगार्ड का जवान है और बेगूसराय के बड़हिया थाने में तैनात है.

इस गिरोह के पास से प्रयोग में लाए जाने वाला 8 ब्लूटूथ, 21 नैनो ब्लूटूथ स्पीकर विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश पत्र की कई कॉपी, चुंबकीय प्रभाव वाले 7 उपकरण, विभिन्न बैंकों के चार एटीएम कार्ड, 6 मोबाइल के अलावा एसबीआई के खाते में 9 लाख जमा होने का दस्तावेज जब्त किया है. पटना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोग सरकारी नौकरी के लिए आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रतियोगियों को पास कराकर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेते थे.
परीक्षाओं के विभिन्न चरणों से संबंधित टेस्ट में सेटिंग करने के नाम पर अवैध धंधा करने वाले इस गिरोह के सदस्य काफी शातिर और सक्रिय है. यह गिरोह बेरोजगार नौजवानों को प्रतियोगिता परीक्षा पास करवाकर नौकरी दिलाने के नाम पर 8 से 10 लाख की बड़ी रकम लेता था. पुलिस के अनुसार नकल कराने के अलावा गिरोह स्कॉलर की मदद से भी परीक्षा में पास करवाने का ठेका लेता था.

गिरफ्तार लोगों में एक स्कॉलर भी शामिल है. गिरोह के बैंक खातों और मोबाइल फोन में दर्ज डाटा के गहन छानबीन और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही ऐसे लोगों की खोज भी कर रही है जिससे इन लोगों ने परीक्षा पास कराने के नाम पर पैसे दिए हैं.

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply