- August 9, 2020
“बिहार पृथ्वी दिवस” आवासीय परिसर में वृक्षारोपण — उद्योग मंत्री श्याम रजक
बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक नें बिहार पृथ्वी दिवस” के अवसर पर आवासीय परिसर में वृक्षारोपण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अगर ‘वृक्षों बचाओ, पौधे लगाओ’ की पहल करे तो हमारे देश में प्राकृतिक परिवर्तन देखने को जरूर मिलेगा। हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी नें जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम लाकर इसे एक बड़े अभियान का रूप दिया है। परंतु यह केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है, इसके लिए सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। पर्यावरण की रक्षा के लिए सबको सजग होना पड़ेगा।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सब पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लेते हुए बिहार सरकार द्वारा आज के दिन लक्षित 2.51 करोड़ पौधारोपण को सफल बनाएं। प्राकृतिक संपदाओं के उचित प्रयोग करें एवं पेड़-पौधों की रक्षा का दृढ निश्चय करें !
इस दौरान उद्योग मंत्री के आप्त सचिव राजेश कर्ण, मीडिया प्रभारी संदीप कपूर सहित उनके सभी कर्मचारियों नें भी आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कर दर्जनों पौधे लगाए।
संपर्क
श्याम रजक
इंडस्ट्रीज़ मिनिस्टर (बिहार सरकार )