- March 16, 2019
बिहार उत्सव 2019—आईएनए दिल्ली हाट में हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प दर्शन
पर्यटन, पारंपारिक कला एवं संस्कृति तथा बिहार का मनोरम माहौल थीम के साथ दिल्ली में 16 मार्च से आयोजित होगा 15 दिवसीय बिहार उत्सव 2019
*************************************
दिल्ली हाट आईएनए में हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट सामानों की बिक्री एवं सह.प्रदर्शनी और बिहार के मशहूर व्यंजनों का लोग उठायेंगे लुत्फ
****************************************************
नई दिल्ली—– बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर 15 दिवसीय बिहार उत्सव 2019 का आयोजन देश की राजधानी दिल्ली में 16 से 31 मार्च 2019 तक आयोजित होने जा रहा है।
दिल्ली में बिहार उत्सव 2019 का आयोजन बिहार सरकार उद्योग विभाग और बिहार सरकार के बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के द्वारा 16 से 31 मार्च 2019 तक इस वर्ष नई दिल्ली के आईएनए दिल्ली हाट मे मनाया जाएगा।
आईएनए दिल्ली हाट में आयोजित बिहार उत्सव के सजाने सवारनें का काम मोड इंटिरियर को मिला है। 16 से 31 मार्च 2019 तक चलने वाले इस उत्सव में दिल्ली के आईएनए दिल्ली हाट में लगाए जा रहे स्टॉलों में हस्त्शिल्प एवं हथकरधा बिक्री सह प्रदर्षनी तथा उत्कृष्ट बिहारी व्यंजनों का फूडस्टाॅल लगाया जाएगा।
इस बार स्टालों के माध्यम से मशहूर भागलपुरी सिल्क, मिथिला पेंटिंग, सिकी से निर्मित सामग्री, मेहंदी, मोतीहारी का आकर्षक सीप से निर्मित आभूषण, टेरा-कोटा से निर्मित वस्तुएं, जूट निर्मित वस्तुएं यथा जूट ज्वेलरी, टिकुली आर्ट के साथ.साथ नालंदा बिहार-शरीफ का नेपुरा सिल्क एवं हस्तकरघा से निर्मित बेड.सीट,चादर विशेष रूप से मेला का आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
इस बिहार दिवस के अवसर पर बिहार लोक कला एवं संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22 23 एवं 24 को संध्या 6.30 से 8 बजे तक किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करेः
रविन्द्र झा
मीडिया प्रभारी बिहार उत्सव 2019,
मो 09899235055, कमल कुमार-8527132688