बिजली समस्या से त्रस्त पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल धरने पर बैठे

बिजली समस्या से त्रस्त पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल धरने पर बैठे

सीधी { विजय सिंह }- सीधी जिले में अघोषित बिजली कटौती, बिगड़े ट्रांसफार्मरों की मरम्मत व बेतहाशा बिजली बिल के विरोध में पूर्व मंत्री व सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल आज विद्युत अधीक्षण यंत्री कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये हैं।

धरना स्थल पर सिहावल विधायक ने पत्रकारों से कहा कि इन दिनों बिजली की समस्या जिले भर में बनी हुई है। कही न कहीं बिजली को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली बिल तो पर्याप्त आ रहा है, लेकिन घरों में रोशनी गायब है। मनमानी का आलम यह है की एक ही महीने के तीन से चार-चार बिल एक ही व्यक्ति के नाम पर जारी किये जा रहे हैं और भुगतान न होने पर बिजली के कनेक्सन काटे जा रहे है।

उन्होने आगे कहा की आम आदमी अभी लॉक डाउन से उबर रहा है, लोगो के पास खाने के पैसे नहीं हैं। लेकिन वर्तमान सरकार के नुमाइंदे लोगो को परेशान करने में लगे हुये हैं। जबकि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में लोगो को सस्ती बिजली मुहैया कराई थी। वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा बिजली कनेक्सन काटने पर कहा था की मै खुद खम्भे में चढ़कर बिजली कनेक्सन जोडूगा, लेकिन वर्तमान के हालत कुछ और ही है। इसलिये जब तक शासन से कोई उचित समाधान नही हो जाता है, यह धरना जारी रहेगा।

सिहावल विधायक ने कहा है की जिले भर में जले ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने एवं सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिजली की समस्याओं को लेकर उन्होने पहले भी चेतावनी दी थी लेकिन बार- बार शिकायत के बाद भी सुधार न होने के कारण यह कदम उठाया गया है।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply