- March 4, 2017
बिजली बिल के समाधान के लिए शिविर
जशपुरनगर : —कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार को राज्य विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों की बैठक लेकर विद्युतीकरण के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने विभिन्न माध्यमों से बिजली बिल के अधिक आने की जन शिकायतों के निराकरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।
सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि रीडिंग लेने वालों की गलती के कारण कई स्थानों पर अधिक बिजली बिल की शिकायतें मिली हैं। इनके निराकरण के लिए जल्द ही शिविर आयोजित किए जाएंगे। बैठक में कलेक्टर ने विद्युत विभाग के मैदानी अधिकारी और कर्मचारियों को मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने प्राथमिकता के साथ कृषि पम्पों का ऊर्जीकरण करने के निर्देश भी दिए। सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जशपुर जनपद में 6 और कुनकुरी जनपद में 16 विद्युतीकरण कार्य के लिए कार्यादेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री मजरा-टोला विद्युतीकरण के तहत 51 स्थानों पर विद्युतीकरण के लिए कार्यवाही चल रही है। जनपद सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत 39 स्थानों पर कार्य के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है। इसी तरह मुख्यमंत्री ग्रामीण आंतरित विद्युतीकरण योजना (सड़क बत्ती) अंतर्गत्त 62 स्थानों पर कार्य के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है।
विद्युत गुणवत्ता सुधार और विस्तार के लिए बन रहे सब स्टेशन
विद्युत गुणवत्ता सुधार और विस्तार के लिए जिले में पांच सब स्टेशन की स्थापना की जा रही है। जिसमें कुनकुरी के भुरसा (रायकेरा), बगीचा के सन्ना, जशपुर के बोंकी (आरा) और कुनकुरी के नारायणपुर में 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन निर्माण के लिए कार्यादेश जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही बगीचा के रनपुर में भी उपकेन्द्र का निर्माण किया जा जाएगा।
लो-वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए कुनकुरी जनपद के कलिबा, केराडीह, आजाद मुहल्ला कुनकुरी, भुरसा और बांसबहार में 63 के.व्ही.ए. के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। बैठक में बताया गया कि 1 लाख 72 हजार से अधिक एलईडी बल्ब का वितरण किया गया है। बैठक में जशपुर और पत्थलगांव संभाग के कार्यपालन अभियंता सहित, सहायक अभियंता और उप अभियंता उपस्थित थे।