• January 24, 2018

बाल सुरक्षा हेतु “जयपुर घोषणा” की तैयारी

बाल सुरक्षा हेतु “जयपुर घोषणा” की तैयारी

जयपुर————- राज्य के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की बहुआयामी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये बुधवार को शासन सचिवालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, श्री जे.सी. महान्ति, की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
1
बैठक में शहर के 11 प्रमुख विद्यालयों के प्राचार्य एवं निदेशक ने भाग लिया। श्री महन्ती ने बताया की राजस्थान सरकार के द्वारा वर्ष 2013 में बालको की दुव्र्यवहार से सुरक्षा हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है। इसका विस्तृत अध्ययन कर जयपुर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से आदर्श विद्यालय बनाने के लिये “जयपुर घोषणा” तैयार की जायेगी। जो कि अन्य शहरों एवं राज्यों के लिये एक आदर्श दिशा-निर्देश होगा।

बैठक में स्कूल बसों में चालको का नियमित सत्यापन, बसों में एक शिक्षक की उपस्थिति, गत दिनों विद्यालयों के शौचालयों में हिसा की घटनाओं को देखते हुये विद्यालय एवं छात्रावासों के शौचालयों में विशेष निगरानी रखने हेतु सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया गया।

हेल्प लाईन नम्बर का लिखना, प्रथम उपचार बॉक्स आदि का सुझाव दिया गया इसी प्रकार छा़त्रों के भ्रमण, पिकनिक आदि के समय विशेष निगरानी, छात्रावासों में शुद्ध खाद्य एवं पेयजल की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में विद्यालय के शिक्षकों एवं स्टॉफ सदस्यों को विद्यालय के प्रबन्धन की बिना अनुमति मोबाईल फोन अथवा इन्टरनेट के माध्यम से छात्र-छात्राओं से सम्पर्क करने पर प्रतिबन्ध लगाना सोशियल मिडिया से सम्भावित असुरक्षा पर विशेष ध्यान देना, बच्चों के माता-पिता एवं संरक्षकों के साथ नियमित बैठक करना, शिकायत दर्ज कराने हेतु सुविधायें उपलब्ध कराना।

बैठक में छात्र-छात्राओं की मनोवैज्ञानिक स्थिति पर विशेष ध्यान रखना आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। जयपुर घोषणा में एक विशेष प्रावधान के बारे में सुझाव दिया गया कि प्रत्येक विद्यालय में नियमित रूप से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा ऑडिट की जाये। बाहा्र एजेन्सी के नियंत्रण के स्थान पर विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबन्धन को स्वंय के स्तर पर प्रभावी आत्म नियंत्रण करना होगा।

श्री महन्ति ने कहा कि जयपुर घोषणा जारी होने पश्चात राज्य सरकार के द्वारा बच्चों के दुरव्यवहार एवं उपेक्षा से बचने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये जायेगें।

बैठक में निम्न विभागों, विद्यालयों एवं स्वंय सेवी संस्थाओं ने भाग लिया गया सेव द चिल्ड्रन, यूनिसेफ, अन्ताक्षरी, महारानी गायत्री देवी स्कूल, जानकी देवी पिब्लक स्कूल, यूरो किड्स स्कूल, महेश्वरी पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन्स ऎकेडमी, पौदार वल्र्ड स्कूल, राजस्थान सीनियर टीचर्स एसोशियन, विद्या आश्रम, भारतीय विद्या भवन, यातायात विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थि थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply