- November 25, 2021
बाल श्रमिकों को छुड़ाने के लिए विशेष अभियान :: राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के श्रम अधिकारियों को पत्र
पटना — देश के अन्य राज्यों में काम करने वाले बिहारी बाल श्रमिकों को छुड़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस काम में श्रम संसाधन विभाग ने समाज कल्याण विभाग की सहायता लेने का निर्णय लिया है। विभाग ने चार राज्यों को इस बाबत पत्र लिखा है।
सूत्रों के अनुसार, दूसरे राज्यों में काम करने वाले बाल श्रमिकों की रेकी की जाएगी। इसके बाद बच्चों को छुड़ाने के लिए संबंधित राज्य के श्रम संसाधन विभाग से सहयोग लिया जाएगा। विभाग ने इस बाबत केंद्र सरकार को पत्र लिखकर रेलवे में बाल श्रमिकों की निगरानी बढ़ाने के लिए सहयोग मांगा है ताकि बिहार से बच्चों को बाहर ले जाने वाले गिरोह या उनके माता-पिता पर निगरानी की जा सके।
विभाग ने राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र और गुजरात के श्रम अधिकारियों से पत्राचार किया है ताकि वहां के बाल श्रमिकों की जानकारी एकत्रित की जा सके। विभाग ने इन राज्य के अधिकारियों से रिपोर्ट भी मांगी है कि वहां किस जगह से बच्चों को छुड़ाया गया है। विभाग को ऐसी सूचना मिल रही है कि जिस स्थान से बाल श्रमिकों को छुड़ाया गया है, दोबारा उन्हीं राज्यों में बाल श्रम के लिए बच्चों को भेजा जा रहा है।
हालिया समीक्षा में पता चला है कि छुड़ाकर लाए गए बच्चों के माता-पिता दोबारा काम करने के लिए भेज रहे हैं। इन कारणों के पीछे का सच जानने के लिए विभाग के अधिकारी व पुलिसकर्मी बच्चों के घरों तक जाएंगे। अगर यह सच हुआ तो ऐसे माता-पिता की काउंसिलिंग की जाएगी।