• November 14, 2016

बाल दिवस —बच्चों के सपने को साकार करेगी सरकार : धनखड़

बाल दिवस —बच्चों के सपने को साकार करेगी सरकार : धनखड़

बहादुरगढ़, 14 नवंबर—बादली के टी.आर.एच.स्कूल परिसर में सोमवार को बाल दिवस समारोह मनाया जा रहा था। समारोह में नन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा था कि इसी दौरान गुडग़ांव से रोहतक जा रहे हरियाणा सरकार में कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ का काफिला एकाएक स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचा। 14-am-badli01

कृषि मंत्री धनखड़ अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे बच्चों के बीच पहुंचे और बाल दिवस मनाने में लगे बच्चों के संग देश व प्रदेश की उन्नति में किस प्रकार सरकार आगे बढ़े, ऐसे विचार सुने। मंत्री को अपने बीच पाकर स्कूली बच्चे उत्साहित दिखे और मंत्री के समक्ष अपने निजी विचारों के साथ बच्चों ने बेबाक राय रखी। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हरियाणा के कृषि, विकास एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि बच्चों के सपने को साकार करने के लिए सरकार प्रयासरत है और बेहतर लिंगानुपात के साथ महिला सशक्तिकरण व सामाजिक न्याय प्रणाली के तहत प्रदेश व देश का विकास कराने की सोच को सरकार सार्थक कर रही है।

उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ देश के बच्चों को आगे बढऩे के स्वर्णिम अवसर मिले इसके लिए सरकार पूर्ण रूप से सजग है। कृषि मंत्री धनखड़ ने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए उनके विचार जाने और विचारों को सुनने उपरांत बताया कि बच्चों के मन में देश हित को लेकर पूरी रूचि है और हर बच्चे ने देश के उत्थान में आमजन के साथ ही सरकार द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों पर बेबाक राय रखी।

उन्होंने बेटियों से हुई बातचीत में उनके विचारानुसार समान शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, सुदृढ़ प्रशासन व्यवस्था, सबके घर में समृद्धि हो, समानता के साथ हर जन को सुविधाएं मिले और भ्रष्टाचार मुक्त देश बने इसके लिए सरकार की ओर से सकारात्मक कदम उठाने की बात कही। उन्होंने बच्चों को बताया कि सरकार उनके मन के विचारों के अनुरूप कार्य कर रही है और निश्चित तौर पर आने वाला समय बच्चों की उम्मीदों अनुसार ही रहेगा।

शिशु और युवा पीढ़ी को सुखद वातावरण मिले इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से बेहतर व्यवस्था की जा रही है और जन-जन को लाभांवित करने के लिए विकासात्मक योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा किसरकार की ओर से पूरे प्रयास किए जाएंगे कि हरियाणा प्रदेश व देश की तरक्की के लिए बच्चों द्वारा दिए गए सुझावों को अपनी योजनाओं में शामिल करते हुए विकास हित में कदम उठाए जाएंगे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply