• May 13, 2021

बालिका बालगृह के 32 संवासनियां संक्रमित

बालिका बालगृह के 32 संवासनियां संक्रमित

लखनऊ (राजेश कुमार सिंघानिया) —– कोरोना मोतीनगर स्थित बालिका बालगृह तक पहुंच गया है। इसकी 32 संवासनियां संक्रमित हो गई हैं, जिनमें एक मानसिक दिव्यांग और दो गर्भवती हैं। इनकी जांच रिपोर्ट आए तीन-चार दिन बीत गए हैं, लेकिन इन्हें आइसोलेट नहीं किया गया।

बाल आयोग और बाल कल्याण समिति को सूचना मिली तो बुधवार शाम इन्हें अलग शिफ्ट करने की व्यवस्था हो पाई। इनमें से 29 संक्रमित बालिकाओं को बृहस्पतिवार सुबह निरालानगर स्थित आइसोलेशन सेंटर शिफ्ट किया जाएगा।

मानसिक दिव्यांग और दो गर्भवती को बालगृह में ही आइसोलेट किया जाएगा।

राज्य बाल आयोग की सदस्य डॉ. सुचिता चतुर्वेदी ने कहा कि दो कमरों में 16-16 बच्चियों को रखा गया है। इनमें कुछ पाक्सो एक्ट के मामलों की भी हैं। बिना सुरक्षा हम इन्हें शिफ्ट नहीं करा सकते थे। ऐसे में विभाग ने 10 मई को ही गार्ड के लिए पत्र लिख दिया था। इसके बाद तीन दिन बीत गए हैं। मामले में अपर जिलाधिकारी पूर्वी केपी सिंह से बात भी हुई थी। पहले उन्होंने बालगृह के ही गार्ड के लिए कहा। हम बालगृह के गार्ड रख देंगे तो यहां की निगरानी कौन करेगा। एडीएम पूर्वी का कहना है कि देरी नहीं हुई है, सारी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। बृहस्पतिवार को गार्ड दे दिए जाएंगे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply