- January 16, 2016
बालगृह में निवासरत अंतःवासी बालिका :: चिकित्सा शिविर
उत्तर बस्तर (कांकेर) ——– किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट श्रीमती तजेश्वरी देवांगन ने जगदलपुर में मिली एक लगभग 16 वर्षीय बालिका लख्मी को उनो गृह जिला कोरापुट (ओडिशा) स्थानांतरित करने के आदेश दिए। यह बालिका उड़िया भाषी है। दुभाषिये की मदद से बच्ची से चर्चा कर इस बच्ची के पिता और उनके जिले का पता किया गया।
किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट श्रीमती तजेश्वरी देवी देंवागन के द्वारा बालिका (बालिका) गृह में विधिक सााक्षरता शिविर का आयोजन कर निवासरत अंतःवासी बालिकाओं को विधि से संबंधित जानकारी दी गई। प्रधान मजिस्ट्रेट द्वारा आज बालक कल्याण समिति की बैठक में सम्मिलित होकर प्रस्तुत प्रकरण का अध्ययन किया गया तथा जिला बाल संरक्षण इकाई और पुलिस थाना कांकेर के संयुक्त प्रयास के माध्यम से जगदलपुर से प्राप्त बालिका को प्रस्तुत किया गया था जिसे दुभाषिये के माध्यम से उसके स्थानीय जिले का पता लागकर उन्हें बालगृह में स्थानान्तरण किये जाने हेतु कहा गया। समिति के समक्ष प्रस्तुत फालोअप में आये बालिकाओं को तथा उनके अभिभावकों को समझाईश देते हुए बालगृह (बालिका) का निरीक्षण कर उनको दिये जाने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई ।
बालगृह में निवासरत अंतःवासी बालिकाओं को बधाई देते हुए मकर संक्राति के अवसर भोजन कराया गया । विधिक साक्षरता शिविर में किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य सु़श्री सिरात्री निषाद, बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री राजीव लोचन सिंह, सदस्य श्री अरविन्द जैन, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना लारिया, श्रीमती शाीला सोनी, विधिक सह-परीविक्षा अधिकारी श्री अशोक कौशिक, संरक्षण अधिकारी (संस्थागत देखरेख) श्री गजेन्द्र जायसवाल, परामर्शदाता श्री विनोद नाग, बालगृह(बालिका) की प्रभारी अधीक्षिका श्रीमती वंदना सोनी, केशवर्कर श्रीमती रागिनी ठाकुर आदि उपस्थिति थी।
चिकित्सा शिविर —————————उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.नरेन्द्र श्रीवास्तव एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ. पी. एल. सरल के मार्गदर्शन में चलित पशु चिकित्सा इकाई द्वारा गत 12 जनवरी ग्राम लुलेगोंदी विकासखण्ड कांकेर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत पशुधन हेतु औषधि वितरण 155, कुक्कुट हेतु औषधि वितरण 261, पशु उपचार 11, साथ ही कृत्रिम गर्भाधान उपकेन्द्र आतुरगांव द्वारा खुरपका मुहंपका टीकाकरण 98 पशुओं को किया गया। शिविर में कुल 27 पशुपालक लाभान्वित हुए। जिनमें श्री कमेश्वर गुप्ता, श्री भारत नेताम , श्री पुनीत राम, राम लाल, ललतु राम, उदय, बीस राम, राम कुमार, रैनु राम, तिहारु राम, महावीर, शिवचरन, रामभरोस, घासाराम, पीला राम, अनुज, फागूराम,श्रीमति सुरजा बाई मण्डावी, श्रीमति फुलों बाई, श्यामा बाई दुलारिन शोरी प्रमुख है। साथ ही पशुपालकों को पशुपालन से संबंधित गतिविधियों जैसे मुर्गीयों में टीकाकरण एवं रखरखाव, के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी – श्री आर. एस. पाण्डे, श्री राजेश शंकर बघेल, परिचारक – श्री रती राम मरकाम , श्री तुलसिंग मण्डावी, वार्ड पंच क्रमांक 09 श्रीमति राजेश्वरी मरापी व ग्रामवासी उपस्थित थें।