• August 3, 2018

बामनौली में 87 लाख की लागत से विकास योजनाओं का शुभारंभ

बामनौली में 87 लाख की लागत से विकास योजनाओं का शुभारंभ

बहादुरगढ़——— भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने गांव बामनौली में करीब 87 लाख रूपए की विकास योजनाओं की सौगात ग्रामीणों को दी।

उन्होंने 15 लाख की लागत से स्थापित ग्रामीण आर०ओ पेयजल योजना का शुभारंभ करने के साथ ही करीब 72 लाख रूपए की लागत से बनी गांव में दादा भैया वाली व दादा धान वाली नवनिर्मित गलियों का भी उद्घाटन किया।

विधायक ने कहा कि हलके के छिल्लर-छिक्कारा गांवों में वर्षों से पीने के पानी की आपूर्ति की सुविधा तक मुहैया नहीं थी और भाजपा सरकार के करीब साढ़े तीन साल में ही इन गांवों में अब शुद्ध आरओ का पानी ग्रामीणों को उपलब्ध कराना एक बड़ी सार्थक पहल है। देश व प्रदेश में हो रहे विकासात्मक परिवर्तन के साथ ही ग्रामीण भी अब विकास में भागीदार बन रहे हैं।

गांव की चौपाल में ग्रामीणों के साथ रूबरू होते हुए विधायक कौशिक ने कहा कि लंबित समस्याओं का स्थाई समाधान करते हुए वे हलके के लोगों को सुविधाएं प्रदान करवाने में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं।

गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत सरपंच पूनम देवी सहित अन्य पंच प्रतिनिधियों व मौजिज लोगों ने विधायक कौशिक का स्वागत करते हुए उनकी कार्यशैली की सराहना की।

विधायक कौशिक ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि दशकों से पेयजल आपूर्ति सप्लाई की आस लगाए बैठे हलके के इन छह गांव लडरावन, कानौंदा, कुलासी, खैरपुर, मुकंदपुर व बामनौली में नियमित पेयजल आपूर्ति योजना की सौगात भाजपा सरकार की ओर से गत वर्ष दी गई।

प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से दशकों से पेयजल आपूर्ति न होने का दंश झेल रहे इन आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों के चेहरों पर अब खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है और यही कारण है कि अब गांवों के लोगों को ग्रामीण आरओ पेयजल योजना का भी लाभ मिलना शुरू हो रहा है। विधायक ने बताया कि गत वर्ष गांव जसौर खेड़ी के समीप से निकल रही नहर पर स्थित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बूस्टर पंप हाऊस से उन्होंने हलके के छह गांवों में पेयजल आपूर्ति नियमित शुरू करने की प्रक्रिया का आगाज किया था।

गांव लडरावन, कानौंदा, कुलासी, खैरपुर, मुकंदपुर व बामनौली के लोगों को इस योजना से लाभांवित किया गया। इन गांवों में पेयजल आपूर्ति नियमित तरीके से हो इसके लिए बूस्टर पंप स्टेशन को 11 केवी लाइन से अलग फीडर से जोड़ते हुए करीब 22 लाख रूपए की लागत से 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने का काम किया भाजपा सरकार द्वारा किया गया।

फलस्वरूप इन गांवों में अब नियमित पेयजल आपूर्ति हो रही है और लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान करने में भी वे सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हलके के लोगों की मांग के अनुरूप वे समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही अन्य जनसुविधाएं प्रदान करने में भी सर्तक हैं।

विकास योजनाओं के उद्घाटन अवसर पर बामनौली सरपंच पूनम, माइकल, कैप्टन राम सिंह दलाल, पालेराम शर्मा, निगरानी कमेटी के अध्यक्ष महेश कुमार, डा.सुरेंद्र भारद्वाज, आईटी सेल अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र, ब्लाक समिति सदस्य विशाल बराही, रामकिशन पहलवान, देवेद्र, काला प्रधान, रमेश शर्मा, राजवीर, सतीश घई, विजय पंडित सहित पंचायती राज विभाग के जेई हरिओम व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply