• March 2, 2017

बात मुद्दों की :-जाति विशेष बहुतायत क्यों ?–शैलेश कुमार

बात मुद्दों की :-जाति विशेष बहुतायत क्यों ?–शैलेश कुमार

गृहमंत्रालय संज्ञान लेकर रक्षामंत्रालय को नियंत्रित करें ,

हरियाणा , पंजाब, राजस्थान में जाट, सिख,राजपूत ,उत्तरप्रदेश और बिहार में ब्राह्मण और राजपूत की मौत ही क्यों ?

SHAI-IMAGE

सैनिकों में यादव, मुस्लिम और दलितों की मौत क्यों नही ?? जाति विशेष बहुतायत क्यों ?

सैनिकों की चयन प्रक्रिया में घूसखोरी : चयन प्रक्रिया में भारी अनियमितता ?

गरीब और पैसाहीन छात्रों को छोटी -छोटी बातों पर अयोग्य करार दिया जाना।

मसलन दाद, खजुली और मौसमी खासी को लाइजाल बताया जाना ।

मुखिया या सरपंच के प्रमाण पत्र के बहाने उच्च अधिकारियों द्वारा निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र को रदद् करार दिया जाना।

यहीं नहीं दौड़ में तो आँखों में धुल झोका जाता है।

पहुँच वाले छात्रों को अपने गाड़ियों में ले जाकर दौड़ के आधे रास्ते में छोड़ दिया जाना।

अगर पैसाहीन और पहुँच रहित छात्र किसी तरह सफल भी होता है तो उसे मेडिकल में छांट दिया जाना है।

मेडिकल में सौ बहाने है। जबकि असाध्य रोगों को ही अयोग्य करार दिया जाना
है।

अगर छात्र किसी तरह मेडिकल जांच में सफल भी हो जाता है तो उससे सीधे तौर पर एक मोटे रकम कि मांग की जाती है।

इस रकम के लिए पहुँच वाले को कुछ समय भी दिया जाता है। अगर समय देने पर भी जुगाड़ नहीं हो पाया तो उसे किसी न किसी बहाने निकाल दिया जाना है।

सैनिकों की बहाली क्या रेलवे और स्थानीय कमिशनरियोँ की तरह होनी चाहिए ?

चयन मंडल में उपरोक्त तथ्यों को खंडन करने की क्षमता है या वह डॉक्टर जो चयन मंडल में रहता है उसे खंडन करने की क्षमता है ???

पैसा न देने के कारण असफल रहे छात्र : अपनी बाते (छाया) navsancharsamachar.com के साथ साझां कर सकते है जिससे की कुछ हल ढूंढा जा सके —–

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply