• August 18, 2018

बाढ पीडित लोगों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि—मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

बाढ पीडित लोगों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि—मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बाढ़ की विभीषिका झेल रहे केरल के लोगों की मदद के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की है। इस मदद के साथ मुख्यमंत्री ने केरल के लोगों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में हरियाणा आपके साथ है।

इस आशय की जानकारी मुख्यमंत्री के ट्वीटर हैंडल के जरिए दी गई है। मदद की इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उपायुक्त सोनल गोयल ने स्वयं केरल के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में वित्तीय मदद देकर जिलावासियों से भी मानवता से जुड़े इस नेक कार्य में बढ़-चढ़ कर भागीदारी करने की अपील की है। भयावह बाढ़ से केरलवासियों को जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। जिलावासी संकट की इस घड़ी में जिला रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से या सीधे ऑनलाइन मदद कर सकते हैं।

सरकारी कर्मचारियों से लेकर सामाजिक संगठनों से मांगा सहयोग

श्रीमती सोनल गोयल ने बताया कि केरल के लोग इन दिनों विनाशकारी बाढ़ की मार झेल रहे हैं, बाढ़ की वजह बड़ी संख्या में लोगों को जान-माल का नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं केरल का दौरा कर संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार को पूर्ण मदद का भरोसा दिया है। आज केरल की मदद के लिए देश-दुनिया से मदद के लिए हाथ उठ रहे हैं ऐसे में झज्जर जिला के लोगों केरल की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी जिलावासी, जिला में कार्यरत सामाजिक,धार्मिक व आर्थिक संगठनों को इसमें सहयोग करना चाहिए। झज्जर जिला के लोगों ने इससे पहले भी नेपाल में आए भूकंप, केदारनाथ त्रासदी व अन्य अवसरों पर मानवीय मूल्यों पर आधारित कार्यों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी की है। उपायुक्त ने जिला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मानवता की भलाई से जुड़े इस नेक कार्य में आगे आने की अपील की है। सभी अधिकारी व कर्मचारी कम से कम अपना एक दिन का वेतन केरल की मदद को दान कर सकते हैं।

ऑनलाइन लिंक या सीधे बैंक खाते में जमा कराएं सहयोग राशि

उपायुक्त ने बताया कि केरल सरकार के डोनेशन डॉट सीएमडीआरएफ डॉट केरला डॉट जीओवी डॉट इन/हैश डोनेशन लिंक पर जाकर जिलावासी आर्थिक मदद कर सकते हैं।

चीफ मिनिस्टर डिस्ट्रेस रिलीफ फंड, बचत खाता संख्या 67319948232, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तिरूवनंतपुरम सिटी ब्रांच, आईएफएससी एसबीआईएन0070028, पैन एएएजीडी0584एम तथा स्विफ्ट कोड एसबीआईएनआईएनबीबीटी08 में नकदी हस्तांतरण भी की जा सकती है।

मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दी जाने वाली आर्थिक मदद आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 जी(2) के तहत पूरी तरह कर मुक्त भी है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन लिंक पर जाकर मदद करने पर तुरंत रसीद भी प्राप्त होगी।

Related post

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…
केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद सोनोवाल

केंद्र 100 करोड़ रुपये के निवेश से ब्रह्मपुत्र के लिए नदी प्रकाशस्तंभ विकसित करेगा:” श्री सर्बानंद…

केंद्रीय पत्तन,  पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज गुवाहाटी में एडवांटेज असम…

Leave a Reply