• October 25, 2015

बाड़मेर की धरती पर रिफाइनरी – मुख्यमंत्री

बाड़मेर की धरती पर रिफाइनरी – मुख्यमंत्री

जयपुर – मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि रिफाइनरी बाड़मेर मे ही लगेगी। हमारी सरकार कागजों, विज्ञापनों या अखबारों पर नहीं धरातल पर रिफाइनरी लगाने की सोच रखती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान के हित सुरक्षित रखते हुए रिफाइनरी का काम जल्दी ही शुरू होगा।

श्रीमती राजे शनिवार को बाड़मेर जिले मे पूर्व राजस्व मंत्री स्वर्गीय गंगाराम चौधरी की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर आयोजित समारोह में जन सभा को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि रिफाइनरी का लाभ पूरे प्रदेश के साथ-साथ बाड़मेर को भी अधिक से अधिक मिले, इसके लिए रिफाइनरी की शर्तों पर पुर्नविचार किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने जमीन, तेल और पैसे पर राजस्थान की जनता का हक होने के बावजूद भी रिफाइनरी में हिस्सेदारी सिर्फ 26 प्रतिशत रखी जो उचित नहीं था। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही रिफाइनरी के लिए राज्य सरकार सड़क बनाने और अन्य सुविधाएं भी विकसित करने वाली थी, जिससे इस परियोजना में हमारी लागत दो गुना से भी अधिक होती और हिस्सा सिर्फ 26 प्रतिशत। इस करार में राज्य के हितों की बलि दी गई।

श्रीमती राजे ने कहा कि पिछली सरकार के समय राज्य को क्रूड ऑयल की रॉयल्टी अधिक मिलती थी परन्तु फिर भी विकास नहीं हुआ। हमारे समय में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट होने से राज्य को रॉयल्टी के रूप में मिलने वाले राजस्व में बहुत ज्यादा कमी आई है। फिर भी हमारी सरकार विकास में कोई कमी नहीं रख रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012-13 में रॉयल्टी से राजस्व 5069.88 करोड़ रूपये तथा वर्ष 2013-14 में 5953.11 करोड़ रूपये था, जो वर्ष 2014-15 में एक हजार करोड़ रूपये घट कर 4849 करोड़ रूपये रहा। वर्६ा 2015-16 मे तो अगस्त माह तक के पांच महीनों में केवल 1333.88 करोड़ रूपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हम इन तथ्यों के साथ साथ प्रोजेक्ट की विशेषज्ञों द्वारा तैयार मूल्यांकन रिपोर्ट का अध्ययन कर रहे हैं।

रेत के धोरों की समुद्र तक सीधी पहुंच
श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य सरकार कच्छ के रण से जालोर जिले के सांचोर तक एक परिवहन चैनल बनाने के लिए केन्द्र सरकार के सडक परिवहन एवं जहाजरानी मंत्रालय से फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करवा रही है। इस परियोजना के मंजूर होने पर जालोर में एक इनलैण्ड शिपिंग पोर्ट बनाया जाएगा। साथ ही जैसलमेर से मूदडा पोर्ट तक 330 किलोमीटर का रेल लिंक बनाने का प्रस्ताव भी रेल मंत्रालय के पास विचाराधीन है। इन दोनों परियोजनाओं के मंजूर हो जाने पर राजस्थान के रेत के धोरों की समुद्र तक सीधी पहुंच हो जाएगी और जिससे आने वाले समय में इस क्षेत्र की तस्वीर ही बदल जाएगी।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply