बस स्टैण्ड परिसर:गोली मारकर हत्या

बस स्टैण्ड परिसर:गोली मारकर हत्या

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) – बैरियर स्थित बस स्टेण्ड पर बस का इंतजार कर रहे एक ग्रामीण की अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

लोगों ने जब आवाज सुनी तो मौके की ओर दौड़े और देखा कि गोली मारने वाला बाइक चालू कर रहा था तथा बाइक चालू न होने पर उसे छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। 06 morena 01

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिहोरी थाना देवगढ निवासी उदय सिंह सिकरवार पुत्र कप्तान सिंह सिकरवार 50 वर्ष मुरैना खरीददारी करने आया था और दोपहर 2 बजे के लगभग खरीददारी कर सरकारी बस स्टेण्ड परिसर में बैठकर बस के आने का इंतजार करने लगा। इसी बीच एक युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर आया और उदय सिंह को बैठा देखकर पास जाकर उसके सिर में कट्टे से गोली मार दी।

कट्टे की आवाज को लोग बस का टायर फटने की आवाज समझे, लेकिन जब निगाह दौड़ाई तो देखा कि एक अधेड़ खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। यह देख बस स्टेण्ड परिसर में अफरा तफरी मच गई। तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस के कानों तक पहुंच गई। घटना को अंजाम देने के बाद अज्ञात हत्यारा जो बाइक पर सवार होकर आया था, उसने मोटरसाईकिल को स्टार्ट किया, परंतु बाइक चालू न होने पर आरोपी घटनास्थल से पैदल भाग लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, सीएसपी मंजीत चावला एवं सिटी कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से आरोपी की मोटरसाईकिल बरामद कर ली। पुलिस द्वारा जब बाइक का रजिस्ट्रेशन मालूम किया गया तो वह गलत निकला, जिससे बाइक चोरी की होने का संदेह है।

घटना के वक्त मौजूद लोगों से पूछताछ की। पुलिस द्वारा  फुटपाथियों से  पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी कुछ नहीं बता सका। फिलहाल पुलिस अज्ञात हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply