बच्चों को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक: रामाज्ञा फाउंडेशन

बच्चों को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक: रामाज्ञा फाउंडेशन


नॉएडा सेक्टर 50—– रामाज्ञा फाउंडेशन के द्वारा यातायात जागरुकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर श्री राकेश कुमार यादव, रामाज्ञा स्कूल के निदेशक श्रीमती रजनी गुप्ता तथा एडमिन निदेशक श्री आर के केशरी ने अपने विचार रखे।

ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने कहा कि यातायात का पालन करते समय देखा जाए तो ज्यादा तर लोग नशे में ड्राइविंग या तेज ड्राइविंग के कारण रोड पर दुर्घटना ग्रस्त खुद होते है और दूसरों की जान की भी परवाह नहीं करते हैं। आईएसआई सर्टिफाइड हेलमेट लगाना चाहिए। पुलिस से बचने व जुर्माने से बचने के लिए सस्ता हेलमेट ना लगाएं।

कार्यक्रम में भाग ले रहे रामाज्ञा फाउंडेशन के बच्चों को शपथ दिलाया गया की ट्रैफिक नियम का पालन करे और घर जाकर अपने माता- पिता और परिवार के सभी सदस्यों को इसके बारे में बताएं और ट्रैफिक रूल पालन करने के लिए उन्हें प्रेरित भी करें। इस अवसर पर रामाज्ञा फाउंडेशन के सदस्य मनीष झा, नीरू कपूर, दीपा चौधरी, काजल चौहान, दीपांशु बाठला, मोहिता कश्यप आदि मौजूद रहे।

Related post

Leave a Reply