फ्रांस के वाणिज्य राजदूत श्री इव पेरिन से मुलाकात

फ्रांस के वाणिज्य राजदूत श्री इव पेरिन से  मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से फ्रांस के वाणिज्य राजदूत श्री इव पेरिन से  मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें नया रायपुर के औद्योगिक पार्क तथा राजनांदगांव में डिफेंस पार्क सहित फार्मास्युटिकल और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश का आमंत्रण दिया।815cc

मुख्यमंत्री ने श्री पेरिन को प्रदेश की औद्योगिक और निवेश हितैषी नीतियों की जानकारी देते हुए बताया कि देश के मध्य में स्थित छत्तीसगढ़ की देश के सभी महानगरों के साथ वायु, सड़क और रेल मार्ग से अच्छी कनेक्टिविटी है। छत्तीसगढ़ में निवेश करने वाली कंपनियों को प्रदेश में अच्छे औद्योगिक वातावरण, कुशल मानव संसाधन, बिजली की उपलब्धता और कम लागत मूल्य का लाभ मिलेगा।

फ्रांस के वाणिज्य राजदूत श्री पेरिन ने मुख्यमंत्री को बताया कि फ्रांस की दो बड़ी कंपनियां लाफार्ज और एल्सटौम छत्तीसगढ़ में पहले से ही कार्य कर रही हैं। वॉस लॉ और कोजिफर कंपनियां प्रदेश में रेलवे क्रासिंग निर्माण का काम कर रही हैं, इन कंपनियों के उत्पादों का चिली सहित अन्य देशों में निर्यात किया जा रहा है। इन कंपनियों में वर्तमान में लगभग पांच सौ लोगों को रोजगार मिल रहा है ।

उन्होंने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि भारत में फ्रांस की चार सौ कंपनियां काम कर रही हैं। ये कंपनियां छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, साफ्टवेअर, परिवहन, शहरी अधोसंरचना विकास, खाद्य प्रसंस्करण, सौर ऊर्जा, फार्मास्युटिकल, डेयरी और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की इच्छुक हैं।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री एन. बैजेंद्र कुमार, उद्योग सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, संस्कृति, पर्यटन और जनसम्पर्क सचिव श्री संतोष मिश्रा, फ्रांस वाणिज्य दूतावास मुम्बई के आर्थिक विभाग के प्रमुख श्री बर्नाड ड्यूफ्रेंस और प्रेस अटैशे श्री फेबियन बोनदो उपस्थित थे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply