- June 5, 2017
फोरलेन रोड़ लोकार्पण–जनता की सेवा करने के लिये ही आशीर्वाद
भोपाल ———–मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने रतलाम में सालाखेड़ी फोरलेन रोड़ के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास के कार्य इसी प्रकार से निरंतर चलते रहेगे।
रोड़ भी बनेगें और सर्विस लेन रोड़ भी बनेगें। महू-नीमच रोड़ से शहर को जोड़ने वाले 4.60 किलोमीटर के जावरा फाटक से सालाखेड़ी फोरलेन रोड़ का निर्माण 22 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोकार्पण अवसर पर कहा कि जनता की सेवा करने के लिये ही जनता ने आशीर्वाद दिया हैं और वे जनता की सेवा में कभी भी पीछे नहीं रहेगे। इसी प्रकार से निरंतर विकासात्मक कार्य किये जायेंगे।
इस अवसर पर उन्होनें रतलाम शहर से सालाखेड़ी फोरलेन मार्ग के दोनों ओर सर्विस लेन रोड़ को भी निर्मित करने की स्वीकृति प्रदान की।