- December 1, 2015
फूलों की खेती का भी जायजा – मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड
छतीसगढ – प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राज्य के सूरजपुर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम रविन्द्रनगर के किसान श्री गोविंद विश्वास के खेतों में जाकर उनके द्वारा की जा रही फूलों की खेती का भी जायजा लिया। खेतों में दूर तक गेंदे के फूलों की रंगत देखकर मुख्य सचिव सहित सभी अधिकारी काफी प्रभावित हुए।
श्री ढांड और उनके साथ गए अधिकारियों ने ग्राम सिलफिली के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार रेडी-टू-ईट को भी चखकर देखा और संतुष्टि जताई। श्री ढांड ने देर शाम जिला मुख्यालय सूरजपुर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य सचिव के साथ कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा और राजस्व विभाग के सचिव श्री के.आर. पिस्दा भी मौजूद थे। सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्री टी.सी. महावर और कलेक्टर सूरजपुर श्री जी.आर. चुरेन्द्र भी उनके साथ थे।
ग्राम रविन्द्रनगर में मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों की टीम को किसान श्री विश्वास ने बताया कि फूलों की खेती से उनकी आर्थिक स्थिति काफी बेहतर हुई है। फूलों के बीज वे कोलकाता से मंगवाते हैं। अपने खेतों में पैदा होने वाले रंगबिरंगे सुगंधित फूलों को बेचने के लिए वे राजधानी रायपुर के फूलों के बाजार में भेजते हैं। इस गांव के किसान गेंदे के अलावा कुछ अन्य फूलों की भी खेती कर रहे हैं। कई किसान साग-सब्जियों की भी खेती करते हैं । ये किसान वहां से हर दिन लगभग पांच हजार क्विंटल सब्जियां दूसरे जिलों के बाजारों में भेजते हैं। इन उद्यानिकी फसलों की खेती से किसानों की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है।
मुख्य सचिव ने आज सूरजपुर जिले के ग्राम सिलफिली, विश्रामपुर और जिला मुख्यालय सूरजपुर का भी दौरा किया। उन्होंने सिलफिली में आंगनबाड़ी केन्द्र और शौचालय तथा विश्रामपुर में प्री-मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास तथा परिसर में बनाए गए किचन गार्डन को भी देखा। श्री ढांड ने यह जानकर प्रसन्नता जताई कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम सिलफिली को खुले में शौच मुक्त ग्राम (ओडीएफ ग्राम) घोषित किया जा चुका है। उन्होंने इसके लिए पंच-सरपंचों, ग्रामवासियों और स्थानीय सरकारी कर्मचारियों की योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने वहां निर्मित शौचालयों को भी देखा। मुख्य सचिव ने इस बात पर भी खुशी जताई कि ग्राम सिलफिली को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के डिजिटल छत्तीसगढ़ मिशन के तहत वाईफाई सुविधा से परिपूर्ण इंटरनेट सुविधा से जोड़ा जा चुका है। श्री ढांड ने इसके लिए स्थानीय सरपंच श्री संजय सिंह के सक्रिय योगदान की तारीफ की। श्री ढांड ने जिले में पिछले दिनों ओला वृष्टि और तूफान की प्राकृतिक विपदा से प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। सूरजपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने बताया कि 137 किसानों को मुआवजा राशि के चेक दिए जा चुके हैं। श्री ढांड ने कहा कि मुआवजा सीधे उनके बैंक खातों में जमा किया जाए।
श्री ढांड ने टपक सिंचाई (ड्रिप इरिगेशन) योजना के क्रियान्वयन के बारे में कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। जिले के कृषि उप संचालक ने उन्हें बताया कि इस योजना के तहत सिंचाई उपकरण के लिए पांच एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 60 प्रतिशत और पांच एकड़ से ज्यादा की जमीन वाले किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। श्री ढांड ने ग्राम सिलफिली के आंगनबाड़ी केन्द्र में पूरक पोषण आहार (रेडी-टू-ईट) को स्वयं चखकर भी देखा और गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई। श्री ढांड ने आंगनबाड़ी केन्द्र की गतिविधियों के बारे में वहां की सहायिका से भी पूछताछ की।