प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट के भवन निर्माण की लागत पुनरीक्षित

प्लास्टिक  सर्जरी एवं बर्न यूनिट के भवन निर्माण की लागत पुनरीक्षित

लखनऊ–(सूचना अधिकारी )——–उत्तर प्रदेश सरकार ने जिला चिकित्सालय, शाहजहाँपुर एवं जिला चिकित्सालय, मुरादाबाद में प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट के निर्माणाधीन भवन की लागत को पुनरीक्षित कर दिया है।

जिला चिकित्सालय, शाहजहाँपुर एवं मरुदाबाद में निर्माणाधीन प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट की लागत क्रमशः एक करोड़ अठ्हत्तर लाख छियत्तर हजार एवं एक करोड़ अटठानबे लाख छाछठ हजार, कुल तीन करोड़ सतहत्तर लाख बयालिस हजार रूपये हो गयी है, जिसकी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गयी है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं।

जिला चिकित्सालय, शाहजहाँपुर एवं मुरादाबाद में प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट के भवन निर्माण के लिये अब तक कुल तीन करोड़ इक्कीस लाख सतहत्तर हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न यूनिट के भवन निर्माण हेतु कार्य की गुणवत्ता एवं मानकों की जिम्मेदारी दी गयी है।

वह यह सुनिश्चित करेंगे कि भवन निर्माण का कार्य समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लियरेन्स सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद प्रारम्भ किया जाय। प्रयोजना का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पहले मानचित्रों को आवश्यकतानुसार प्रशासकीय विभाग द्वारा स्थानीय विकास प्राधिकरण अथवा सक्षम स्थानीय अथाॅरिटी से स्वीकृत कराने के निर्देश दिये गये हैं।

सम्पर्क सूत्रः-

सूचना अधिकारी – दिनेश कुमार सिंह /अमित कुमार शुक्ला
फोन नम्बर क्पतमबज: 0522 2239023

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply