- April 5, 2017
प्लाट रेटों में कमी ‘नो प्रॉफिट नो लोस’
झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)———–बहादुरगढ़ हुड्डा प्रशासन द्वारा बुधवार को ऑटो मार्केट को बुलाया गया जिसमें सभी ऑटो मार्केट के प्रधान समेत कार्यकारिणी सदस्य हुड्डा प्रशासन कार्यालय पहुँचे। बहादुरगढ़ शहर की सामाजिक संस्था बहादुरगढ़ ऑटो मार्केट सरकार से दुकानों के प्लाट अलॉटमेंट की मांग कर रही है जो कि हुड्डा प्रशासन ने सेक्टर 12 में ऑटो मार्केट के प्लाट देने का वादा किया है।
वह हुड्डा डिपार्टमेंट सेक्टर 12 में ऑटो मार्केट बना दी गई है उसके रेटों के लिए अधिकारी से मिले ताकि रेट निर्धारित किया जा सके। प्रवक्ता व ऑटो मार्केट प्रधान पप्पू दलाल ने प्रेसवार्ता में कहा कि सभी ऑटो मार्केट की कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि आज प्रॉपर्टी के दाम काफी कम है उसी को देखते हुए कम से कम रेट पर हमें दुकानों के प्लाट दिए जाए।
हमें ‘नो प्रॉफिट नो लोस’पर प्लाट दिए जाए। जो बाकी प्लाट बचें हुए है उस पर एक्शन करके डिप्लोमेंट चार्ज का खर्चा उससे निकाला जाए। इसी समस्या के निपटारे के लिए संपदा अधिकारी विजय राठी के साथ मीटिंग हुई व ज्ञापन सौंपा गया। प्रधान पप्पू दलाल ने बताया कि सभी ऑटो मार्केट की कार्यकारिणी सदस्य ने संपदा अधिकारी की बातों से संतुष्ट हैं।
हुड्डा प्रशासक विजय राठी ने कहा कि जल्द ही इस समस्या पर अम्ल कर समाधान किया जाएगा व सही रेट लिस्ट लगाई जाएंगी। इस अवसर पर उपप्रधान जय भगवान शर्मा, रामधन जांगड़ा ,धर्मवीर त्यागी ,अजीत राठी, सुरेश मिस्त्री, पवन अग्रवाल, जय भगवान जांगड़ा, रामधन जांगड़ा ,राजेंद्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।