प्रेमिका व मृतका का पति गिरफ्तार–दो फरार –एसपी

प्रेमिका व मृतका का पति गिरफ्तार–दो  फरार –एसपी

फ़िरोज़ाबाद (विकासपालिवाल)———– थाना टूण्डला क्षेत्र एटा रोड किराए पर कमरे ले रह रहे राजेन्द्र सिंह ने 19 जनवरी को पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
1
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया, तो उसमे गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुयी। इस पर एसपी सिटी राजेश कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अनावरण के निर्देश दिए। सीओ टूंडला के परिवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक टूण्डला मुनीश चंद्र ने उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्त राजेन्द्र सिंह व मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया।

इस बारे में एसपी सिटी ने वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि मंजू देवी से राजेन्द्र सिंह के प्रेम सम्बन्ध थे और वह बगल में ही किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। इसका पता राजेन्द्र की पत्नी रामढकेली को चल गया था। इसी के चलते योजना के तहत मंजू देवी के ही कमरे में शिवम् व लव उर्फ़ सार्थक को 50 हजार रुपये की सुपारी देकर रामढकेली की दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी गयी। साथ ही सभी को आत्महत्या बताया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुयी। फरार लव उर्फ़ सार्थक व शिवम् को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी टूण्डला मुनीश चंद्र, उप निरीक्षक मुकेश कुमार गौतम, कांस्टेबल सुनील कुमार, सुरेन्द्र सिंह, माहइल कांस्टेबल पूनम सिंह आदि शामिल रहे ।

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply