प्राकृतिक विपदा की घड़ी में राज्य सरकार हर कदम पर किसानों के साथ

प्राकृतिक विपदा की  घड़ी में राज्य सरकार हर कदम पर किसानों के साथ

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के सूखा प्रभावित किसानों को विश्वास दिलाया है कि प्राकृतिक विपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार हर कदम पर उनके साथ है। उन्होंने किसानों से प्राकृतिक संकट की इस घड़ी में विचलित नहीं होने और आत्महत्या जैसा पीड़ादायक कदम नहीं उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मैं स्वयं किसान परिवार से हूं, इसलिए किसानों के दर्द को दिल की गहराइयों से महसूस करता हूं। अकाल पीड़ित किसानों की मदद के लिए सरकार पूरी तत्परता से हर संभव कदम उठा रही है।   319rrrrr(13)

मुख्यमंत्री ने आज सवेरे यहां अपने निवास परिसर में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में बालोद जिले के ग्राम दर्रा (तहसील गुरूर) निवासी दिवंगत किसान श्री रेखराम साहू के परिवार को स्वेच्छानुदान मद से दो लाख रूपए की सहायता तत्काल मंजूर कर दी। डॉ. रमन सिंह ने शोक संतप्त  किसान परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की। उन्होंने उनके परिवार रोजगार के लिए आवश्यक मदद का भी भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री साहू के सुपुत्र श्री दौलतराम साहू के आवेदन पर कहा कि स्वर्गीय श्री रेखराम साहू के दो बेटों में से किसी एक को संतोषजनक रोजगार दिलाया जाएगा।

डॉ. सिंह ने कलेक्टर बालोद को साहू परिवार के किसी एक सदस्य के लिए संतोषजनक रोजगार की मांग का त्वरित निराकरण करने के निर्देश जारी किए। ज्ञातव्य है कि श्री रेखराम साहू ने लगभग एक सप्ताह पहले 30 अक्टूबर को रात्रि में गांव में कीट नाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी। उनके सुपुत्र श्री दौलतराम साहू संजारी-बालोद के विधायक श्री भैयाराम सिन्हा के साथ आज सवेरे मुख्यमंत्री से मिलने रायपुर आए थे।

स्वर्गीय श्री रेखराम साहू के सुपुत्र ने मुख्यमंत्री को दो अलग-अलग आवेदन दिए। इनमें से एक आवेदन में उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि परिवार भूमिहीन है और गांव में रोजी-मजदूरी करके जीवन यापन करता है। उनके पिता श्री रेखराम साहू ने गांव के ही एक किसान श्री फूलसिंह से ‘रेगहा’ पद्धति में दो एकड़ खेत लेकर उस पर धान की फसल लगाई थी, लेकिन अल्प वर्षा के कारण फसल क्षतिग्रस्त हो गई। इससे दुखी और चिंतित होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। मुख्यमंत्री ने साहू परिवार को यह विश्वास दिलाया कि उनके दुःख और संकट की घड़ी में राज्य सरकार उन्हें हर संभव मदद करने को तत्पर है।

Related post

भारतीय सेना की ओर से रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और आण्विक हमलों से सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों की खरीद

भारतीय सेना की ओर से रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मी और आण्विक हमलों से सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण…

PIB Delhi——- भारतीय सेना ने भारतीय खरीद (स्वदेश में ही डिजाइन, विकसित और निर्मित- आईडीडीएम) श्रेणी…
राष्ट्रपति गढ़ा, छतरपुर में सामूहिक विवाह समारोह में

राष्ट्रपति गढ़ा, छतरपुर में सामूहिक विवाह समारोह में

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज (26 फरवरी, 2025) मध्य प्रदेश के गढ़ा, छतरपुर में श्री बागेश्वर…
विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित”  : सर्वोच्च न्यायालय

विधायक का आचरण “घृणित” और “विधायक के लिए अनुचित” : सर्वोच्च न्यायालय

सर्वोच्च न्यायालय ने विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक सुनील कुमार सिंह को बिहार विधान…

Leave a Reply