प्रसारण निगम द्वारा स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम की वेब लांचिग

प्रसारण निगम द्वारा स्मार्ट ट्रांसमिशन ऑपरेशन मैनेजमेंट सिस्टम की वेब लांचिग

जयपुर———– ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा विद्युत प्रसारण निगम द्वारा लोड डिस्पेच के कार्यो को विभिन्न प्रसारण तंत्र के उपयोगकर्ताओं को स्वचालित तथा पारदर्शी सेवाओं का वेब लांचिग किया गया।

इस परियोजना द्वारा मुख्य रूप से विद्युत उत्पादन व मांग की शिड्यूलिंग, डेवियेशन सेटलमेन्ट, ऊर्जा लेखा व बिलिंग, ओपन एक्सेस का अनुमोदन आदि को वेब बेस्ड सेवा द्वारा स्वचालित किया गया है।

राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग द्वारा निर्धारित रेग्यूलेशन के तहत प्रसारण तंत्र से जुड़े विद्युत उत्पादनकर्ता, डिस्कॅाम, रेलवे इत्यादि को उनके द्वारा किये गये प्रत्येक ब्लॅाक (15 मिनिट) के उत्पादन/मांग में विचलन तथा ग्रिड फ्रिक्वेंसी के आधार पर डेवियेशन चार्जेज का निर्धारण किया जाता हैं।

उपरोक्त सिस्टम के परिचालन में आने से सभी विद्युत उत्पादन/उपभोक्ता जो कि रेगुलेशन के अन्तर्गत आते हैं, अॅानलाइन शेड्यूलिंग कर पा रहे हैं तथा उनके डेवियेशन चार्जेज के बिल भी आनलाइन जारी किये जा रहे हैं।

इस परियोजना में 580 नग ए.बी.टी. मीटर विभिन्न बाऊण्ड्री पाईन्टस पर लगाया गया हैं तथा सभी मीटरों को आटोमैटिक मीटर रीडिंग प्रणाली द्वारा जोड़ा गया है। इस प्रणाली द्वारा प्रत्येक 15 मिनिट का डाटा स्वचालित रूप से कन्ट्रोल सेन्टर पर प्राप्त हो रहा है। मुख्य कन्ट्रोल सेन्टर, राज्य डेटा सेन्टर (डी.ओ.आई.टी.) तथा बैकअप सेन्टर हीरापुरा स्थित स्टेट लोड डिस्पेच सेन्टर में स्थापित किया गया हैं।

इस अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा इस सिस्टम द्वारा रेगूलेटरी नियमो की पालना तथा ग्रिड अनुशासन को सुनिश्चित किया जा सकेगा तथा राजस्थान देश में प्रथम कुछ राज्यो में आ गया है, जहां की यह कार्य पूर्ण रूप से स्वचालित किया गया है उन्होंने इस सिस्टम द्वारा डिवियेशन चार्जेज पर जारी किये गये प्रथम बिल मैसर्स अडानी,राजवेस्ट, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम तथा एन.एल.सी बरसिंहसर के प्रतिनिधियो को उनसे सम्बन्धित उत्पादन इकाइयो के लिये प्रदान किये।

राजस्थान राज्य विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ हिरेमथ ने कहा ग्रिड अनुशासन तथा रेगूलेटरी नियमों की पालना एक महत्वपूर्ण कदम है तथा प्रसारण निगम द्वारा इस मैनजमेंट सिस्टम की लांचिग उपलब्धि है।

प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष श्री संजय मल्होत्रा ने कहा रिकार्ड समय में इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है, तथा विद्युत प्रसारण निगम इस सिस्टम द्वारा प्रसारण निगम से सम्बन्धित विद्युत उत्पादनकर्ताओं/उपयोगकताओं को स्वचालित, त्वरित व पारदर्शी सेवा प्रदान करेगा, जो कि विद्युत क्षेत्र में बेहतर सेवाओं हेतु बहुत आवश्यक है। उन्होंने ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्र सिंह को प्रसारण निगम द्वारा किये जा रहे नवाचारों हेतु उनके द्वारा किये गये लगातार उत्साहवर्धन के लिये भी आभार व्यक्त किया।

श्री मल्होत्रा ने यह भी बताया कि प्रसारण निगम द्वारा फाईबर ऑप्टिक कम्यूकेशन नेटवर्क तथा ऑटोमेशन तकनीको पर भी कार्य किया जा रहा है जो कि विद्युत क्षेत्र में बेहतर पारदर्शी सेवाओं हेतु आवश्यक है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply