• April 29, 2018

प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री सतीश बालन की विदाई और पंकज नैन का आगमन

प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री सतीश बालन की विदाई और पंकज नैन का आगमन

बहादुरगढ़———- प्रवर पुलिस अधीक्षक के तौर पर अाई.पी.एस. अधिकारी सतीश बालन का झज्जर में कार्यकाल उल्लेखनीय रहा है। जिस दूरदर्शिता,सोच व टीम वर्क के श्री बालन ने जिले में कार्य किया उसके परिणाम सकारात्मक रहे।
1
यह बात उपायुक्त सोनल गोयल ने कही। वह रविवार को बहादुरगढ़ में प्रवर पुलिस अधीक्षक श्री सतीश बालन के स्थानांतरण एवम् जिले के नए पुलिस अधीक्षक पंकज नैन के आगमन पर आयोजित सादे समारोह में जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच अपने विचार सांझा कर रही थी।

उन्होंने प्रवर पुलिस अधीक्षक को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने प्रतिकूल परिस्थिति आने पर भी जिले में कानून एवं व्यवस्था को कायम रखा वह प्रशंसनीय है, इससे जिला पुलिस के अन्य अधिकारियों को भी इस नेतृत्व का लाभ मिलेगा।श्रीमती गोयल ने कहा कि कार्य के प्रति श्री बालन का हर स्थिति में एक जैसा आत्मविश्वास हर किसी के लिए प्रेरणादायी है।

जिले में नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पहुंचे पंकज नैन का स्वागत करते हुए उपायुक्त ने कहा कि श्री नैन भी सेवा,सुरक्षा और सहयोग के मूल मंत्र के साथ आमजन कि समस्याओं के समाधान से सरोकार रखने वाले अधिकारी हैं समाज और विशेष तौर पर नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाने की उनकी सोच है।

झज्जर झज्जर से पूर्व अन्य अन्य जिलों में अपने कार्यकाल के दौरान भी उन्होंने कार फ्री डे व राहगिरी जैसे कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। उन्होंने उम्मीद जताई जताई कि जिले में सकारात्मक सोच के साथ वह कानून व्यवस्था को इसी तरह से कायम रखेंगे।

इस अवसर पर श्री बालन ने कहा कि झज्जर के दौरान का उनका कार्यकाल उन्हें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा जिस तरह से सिविल व पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों में टीम वर्क की भावना है उससे परिणाम बेहतर मिलते है। उन्होंने उपायुक्त व अन्य अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना की।

पुलिस अधीक्षक पंकज ने इस मौके पर कहा कि श्री बालन ने जिस तरह से सकारात्मक सोच के साथ कानून व्यवस्था को जिले में कायम रखा है, उनकी भी पूरी कोशिश होगी कि जिले का जन स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।

जिले में पुलिस के मुख्य उद्देश्य सेवा, सुरक्षा व सहयोग को शत-प्रतिशत लागू करने की कोशिश की जाएगी।

सामाजिक समरसता के साथ युवा पीढ़ी सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश और देश को उन्नति की ओर ले जाने की सोच रखें, इस दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।

इस अवसर पर एडिश्नल एस.पी लोकेंद्र सिंह, ए.एस.पी शशांक कुमार सावन, एस. डी. एम. जगनिवास, सी टी एम अश्वनी कुमार, डी. एस. पी. हंसराज, जिला एवं पंचायत विकास अधिकारी विशाल कुमार सहित जिले के अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply