• September 28, 2018

प्रमुख प्राईमरी स्कूलों में सौलर प्लांट — जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार

प्रमुख प्राईमरी स्कूलों में  सौलर प्लांट — जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार

सोनीपत — जिला के सभी सरकारी स्कूलों को जल्द से जल्द सौर ऊर्जा से जगमग किया जाए। प्रथम चरण में जिला के प्रमुख प्राईमरी स्कूलों का चयन किया जाए उस उनमें जल्द से जल्द सौलर प्लांट लगाने का कार्य किया।

परिवहन, आवास एवं जेल मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विकास कार्यों को गंभीरता से लिया जाए और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।

उन्होंने मीटिंग में चार विषयों पर प्रस्ताव पास —

शिवधाम योजना — गांवों के श्मशान घाटों का निर्माण कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य व पशुपालन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

सक्षम युवा योजना —- उन्होंने कहा कि हमें जिला के सभी ब्लाकों को जल्द से जल्द सक्षम करना है ताकि बच्चों को बेहतर भविष्य दिया जा सके।

आयुष्मान भारत योजना — बेहतर ढंग से लागू करने, हैल्थ-वैल्थ स्कीम के तहत लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने और सिविल अस्पताल, पीएचसी व सीएचसी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लागू करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त उपायुक्त मंदीप कौर ने मीटिंग का एजेंडा प्रस्तुत किया।

उपायुक्त विनय सिंह ने मंत्री श्री कृष्ण पंवार को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों को गंभीरता से पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।

इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक, हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग विकास निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर नांदल, जिला परिषद चेयरमैन मीना नरवाल, एसडीएम प्रशांत पंवार, एसडीएम गोहाना आशीष कुमार, एसडीएम गन्नौर सुरेंद्र पाल, सीएमओ जेएस पुनिया सहित सभी विभागों के अधिकारी व निगरानी समिति के सदस्य मौजूद थे।

Related post

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी  : मुख्यमंत्री महोदय का  पत्र सलग्न :

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी : मुख्यमंत्री महोदय का पत्र सलग्न :

रमाकांत उपाध्याय (आरा )—– प्रार्थी के जमीन के साथ हुई कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…

Leave a Reply