• June 18, 2016

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान

जयपुर———- प्रदेश में मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से आयोजित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत 2 हजार 481 चिकित्सा संस्थानों पर चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में 56 हजार 870 गर्भवती महिलाओं को प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गयी हैं।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नवीन जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालयों पर 2 हजार 265, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 हजार 509 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 36 हजार 288 गर्भवती महिलाओं को सेवायें प्रदान की गयीं। उन्होंने बताया कि अभियान में 25 प्रतिशत प्रथम तिमाही वाली, 35 प्रतिशत द्वितीय तिमाही एवं 33 प्रतिशत तृतीय तिमाही वाली गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच कराकर चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया।

उन्होंने बताया कि प्रसव पूर्व सेवाओं में 23 हजार 371 को टीटी के टीके एवं 6 हजार 486 गर्भवती महिलाओं को आयरन शुक्रोज टीका लगाया गया। उन्होंने आगामी मातृत्व दिवस पर भी इसी तरह दिवस आयोजित कर इसका लाभ गर्भवती महिलाओं को सुलभ कराने के निर्देश दिये हैं।

श्री जैन ने बताया कि प्रत्येक गर्भवती महिला की प्रसवपूर्व व प्रसव पश्चात् विशेष देखभाल एवं सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित करने के उद्धेश्य से कुशल मंगल कार्यक्रम, सुरक्षित मातृत्व दिवस एवं प्रसूति नियोजन दिवस सीएचसी से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहले से संचालित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इन नवाचार गतिविधियों सहित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के आयोजन से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान विशेष रूप से जटिल खतरों वाली संभावित गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबल मिलेगा। —

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply