• September 25, 2018

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत— 5 लाख रुपये का गोल्डन कार्ड

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत— 5 लाख रुपये का  गोल्डन कार्ड

करनाल —— मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक बड़ी सौगात है। इस योजना के आरंभ होने से जरूरतमंद व गरीब परिवारों को अपने ईलाज के लिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी, अब बिना खर्च और बिना कर्ज के गरीब का ईलाज हो सकेगा।

इस योजना के तहत प्रदेश के 15 लाख 50 हजार परिवारों के 80 लाख सदस्यों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। करनाल में भी इस योजना के तहत अब तक करीब 1 लाख 15 हजार परिवारों को इस योजना के तहत जोड़ा जा चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद को इस योजना के तहत लाभ मिल सके।

ओएसडी मंगलवार को काछवा गांव के सचिवालय में जनता दरबार आयोजित करके लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने सबसे पहले आईटीवी फाऊंडेशन द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि आईटीवी फाऊंडेशन द्वारा ग्रामीण आंचल के लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगाया गया यह उनका एक बेहतरीन कार्य है। इसके लिए उन्होंने संस्था के लोगों व डाक्टरों को बधाई दी। इस शिविर में श्रीराम चन्द्र मेमोरियल अस्पताल करनाल के डाक्टरों की टीम ने पंजीकृत लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।

ओएसडी ने उपस्थित लोगों को कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल बिना किसी भेदभाव के समान विकास करवा रहे हैं। उन्होंने 23 सितम्बर को करनाल से एक ऐसी योजना की शुरूआत की है जिसका सीधा लाभ गरीब परिवारों को मिलेगा।

इस योजना में 1 वर्ष के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा जो प्रतिवर्ष स्वयं ही रिन्यू होता रहेगा। लाभपात्रों को इस योजना के तहत गोल्डन कार्ड दिया जाएगा।

कोई भी लाभपात्र अपना गोल्डन कार्ड दिखाकर पूरे देश में किसी भी पैनल के अस्पताल में अपना ईलाज करवा सकता है, मरीज को एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं। करनाल की महिला मौसमी देश में इस योजना की पहली लाभपात्र है जिसको मुख्यमंत्री ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया है।

इस मौके पर समाजसेवी आकाश भट्ट, सरपंच अजय कुमार, पूर्व सरपंच काछवा बिट्टू, भाजपा नेता भगवानदास अग्गी, शीशपाल राणा, गुरदीप राणा, राहुल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

सरकार द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने के आदेश से हैरान प्रशंसक अपना आक्रोश व्यक्त कर…
जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या : सजा आजीवन कारावास से लेकर मृत्युदंड तक

कोलकाता, भारत, 18 जनवरी (रायटर) – पूर्वी शहर कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के…
अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो बिडेन

अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है : राष्ट्रपति जो…

वाशिंगटन,  (रायटर) – राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि अमेरिका में एक कुलीनतंत्र बन रहा है…

Leave a Reply