• December 5, 2014

प्रदेश में विभिन्न आय वर्गों के 1166 आवासों के निर्माण की स्वीकृति

प्रदेश में विभिन्न आय वर्गों के 1166 आवासों के निर्माण की स्वीकृति

जयपुर – राजस्थान आवासन मण्डल की परियोजना समिति की बैठक गुरूवार को यहां मण्डल अध्यक्ष श्री अशोक जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

आवासन आयुक्त श्री आनन्द कुमार ने बताया कि बैठक में प्रदेश में जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग एवं अल्प आय वर्ग सहित सभी आय वर्गाें के लिए कुल 1166 आवासों के निर्माण कार्य की स्वीकृतियों का अनुमोदन किया गया।

अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री दिलीप सिंह बारेठ ने बताया कि इन्दिरा गांधी नगर योजना, जयपुर में गु्रप हाउसिंग योजना के तहत (त्र+३) बहुमंजिले आवास अल्प आय वर्ग के लिए 144 तथा मध्यम आय वर्ग के लिए 184 आवासों की स्वीकृति के साथ ही प्रताप नगर आवासीय योजना में 160 बहुमंजिले आवासों एवं इसी योजना के सेक्टर 8 में 88 बहुमंजिले आवासों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।

उन्होंने बताया कि निवाई में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 39, अल्प आय वर्ग के 98, मध्यम आय वर्ग ‘अÓ के 24, मध्यम आय वर्ग ‘बÓ के 20 आवासों के निर्माण का अनुमोदन किया गया। इसी प्रकार जेल रोड झालावाड आवासीय योजना में मध्यम आय वर्ग ‘अÓ के 20, अल्प आय वर्ग के 15 आवासों सहित 15 दुकानों का भी अनुमोदन किया गया।

बैठक में बांसवाडा जिले की परतापुर आवासीय योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 59, अल्प आय वर्ग के 55, मध्यम आय वर्ग ‘अÓ के 43 एवं मध्यम आय वर्ग ‘बÓ के 4 आवासों सहित 26 दुकानों के योजना का अनुमोदन किया गया। राजसंमद की गोविन्द नगर आवासीय योजना में मध्यम आय वर्ग ‘बÓ के 12 डुप्लेक्स आवासों एवं मानपुरा आबू रोड आवासीय योजना में आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के 52 अल्प आय वर्ग के 48 मध्यम आय वर्ग ‘अÓ के 34, मध्यम आय वर्ग ‘बÓ के 28 तथा उच्च आय वर्ग के 39 आवासों की योजना का अनुमोदन किया गया।

Related post

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…

Leave a Reply