प्रदेश में प्रगतिशील औद्योगिक नीति लागू

प्रदेश में प्रगतिशील औद्योगिक नीति लागू

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में प्रगतिशील औद्योगिक नीति लागू है। मध्यप्रदेश में आने वाले सभी निवेशकों को हरसंभव सहयोग दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ निवेशकों से मिलने के नियमित क्रम में दो निवेशक से मुलाकात की। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से आज उजास इनर्जी के संचालक श्री विकल्प मूंदड़ा और गीतांजलि समूह के चेयरमेन श्री मेहलु चौकसी ने मुलाकात की। उजास इनर्जी प्रदेश में सोलर सेल और माड्यूल्स की निर्माण इकाई स्थापित करना चाहता है। इकाई में करीब 600 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इसी तरह गीतांजलि जेम्स प्रदेश में भोपाल, इन्दौर या खजुराहो के पास जेम्स एवं ज्वेलरी पार्क स्थापित करना चाहती है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवेशकों से मुलाकात के बाद पूर्व में दिये निर्देशों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निवेश से जुड़े निर्देशों का पालन समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा, नगरीय विकास एवं पर्यावरण और वाणिज्यिक कर विभाग से संबंधित निर्देशों की समीक्षा की गयी।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस. के. मिश्रा, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक एवं उद्योग श्री मो. सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री विनोद सेमवाल, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर श्री मनोज श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण श्री मलय श्रीवास्तव और ट्रायफेक के प्रबंध संचालक श्री डी.पी. आहूजा भी उपस्थित थे

Related post

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…
भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण –  विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता  – गड़बड़

भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन और मान्यता – गड़बड़

अभिनव मेहरोत्रा ​​और अमित उपाध्याय—(कश्मीर टाइम्स )————दो भारतीय उच्च शिक्षा नियामक प्राधिकरण – एक जो शिक्षण,…

Leave a Reply