- December 15, 2014
प्रदर्शनी : नई दिशा-नया राजस्थान’
कोटा, 15 दिसम्बर/राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कोटा सूचना केन्द्र में सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्राी, परिवहन राज्यमंत्राी बाबूलाल वर्मा ने ‘ नई दिशा – नया राजस्थान’ प्रदर्शनी का फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
प्रभारी मंत्राी वर्मा ने कोटा जिले में राज्य सरकार की उपलब्धियों, लोक कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, भावी विकास की संकल्पनाओं तथा परिवेशीय जानकारी पर केन्द्रित ‘कोटा जिला दर्शन’ पुस्तक का विमोचन किया।
प्रदर्शनी का अवलोकन
प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्राी, राज्य मंत्राी बाबूलाल वर्मा, विधायक भवानीसिंह राजावत एवं प्रह्लाद गुंजल, संभागीय आयुक्त ओंकारसिंह एवं जिला कलक्टर जोगाराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्रीमती सुनीता डागा, अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) बी.एल. कोठारी, सहायक कलक्टर श्रीमती कृष्णा शुक्ला, जिला रसद अधिकारी (शहर) अम्बिका दत्त चतुर्वेदी, जिला रसद अधिकारी(ग्रामीण) टीआर भाटी, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कल्पना अग्रवाल, नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.सी. मीणा, उपखण्ड अधिकारी राजेश जोशी, उप सचिव नगर विकास न्यास मान सिंह मीणा, कृषि उप निदेशक अतीश कुमार शर्मा, समाजसेवी हेमंत विजयवर्गीय, जयवीरसिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों, विभागीय अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों आदि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
अधिकारियों से ली जानकारी
प्रभारी मंत्राी बाबूलाल वर्मा ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विकास गतिविधियों, योजनाओं और उपलब्धियों आदि पर संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की और कोटा जिले की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
हर आदमी महसूस कर रहा अपनी सरकार
प्रभारी मंत्राी, परिवहन राज्यमंत्राी बाबूलाल वर्मा ने ‘जिलादर्शन’ पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियों व विकास गतिविधियांे को प्रदेश के तीव्रतर विकास की दिशा में ऐतिहासिक बताया और कहा कि प्रदेश सरकार राजस्थान को देश के अग्रणी और विकसित राज्यों की श्रेणी में आगे लाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।
हाड़ौती संभाग का चहुंमुखी विकास
प्रभारी मंत्राी ने कोटा जिले और हाड़ौती संभाग में बुनियादी विकास की गतिविधियों और दीर्घकालीन विकास के ठोस उपायों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रचुर पानी और ऊर्जा उत्पादन में क्षेत्रा की अहम भूमिका को देखते हुए राज्य सरकार किसानों को लाभान्वित करने और कृषि पैदावार में निरन्तर बढ़ोतरी के साथ ही आर्थिक विकास की धाराओं को मजबूती देने के लिए व्यापक प्रयास कर रही है।
आम आदमी है विकास का केन्द्र
उन्होंने बताया कि क्षेत्रा में खाद वितरण व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है और स्थितियां संतोषजनक हैं। वर्मा ने कहा कि आम आदमी का विकास राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता रही है और इसे ही केन्द्र में रखकर विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया किया जा रहा है।
ऐतिहासिक है भामाशाह योजना
उन्होंने इस दिशा में भामाशाह योजना को लोक कल्याण की महत्त्वाकांक्षी योजना बताया और कोटा जिले में योजना से संबंधित अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रभारी मंत्राी ने बताया कि कोटा जिले में अब तक 178 भामाशाह शिविरों का आयोजन किया जाकर में 3 लाख 15 हजार 798 पंजीकरण किए गए हैं। वर्मा ने हाड़ौती संभाग तथा कोटा जिले के समग्र विकास की विभिन्न योजनाओं तथा पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कोई क्षेत्रा नहीं विकास से अछूता
विधायक भवानीसिंह राजावत ने कहा कि सरकार ने एक वर्ष की अवधि में समग्र विकास का जो खाका तैयार किया है उसमें रंग भरने का काम अब शुरू होगा। उन्होंने कोटा के चैतरफा विकास की चर्चा करते हुए कहा कि कोटा आज प्रदेश भर में अग्रणी है, कोई भी क्षेत्रा विकास से अछूता नहीं है तथा ज्वलन्त विषयों और समस्याओं के बारे में सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ गंभीर है।
भावभीना स्वागत
आरंभ में प्रभारी मंत्राी बाबूलाल वर्मा, विधायक भवानीसिंह राजावत एवं प्रहलाद गुंजल सहित तमाम अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत उप निदेशक(सूचना एवं जनसंपर्क), सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती रचना शर्मा, बृजेशकुमार त्रिवेदी, राजेन्द्रसिंह हाड़ा, अर्जुनसिंह हाड़ा, नितेन्द्रसिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों ने किया।
प्रचार साहित्य भेंट
प्रदर्शनी उद्घाटन एवं पुस्तिका विमोचन अवसर पर सभी आगंतुक अतिथियों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाशित विभिन्न पुस्तकों युक्त प्रचार साहित्य भी भेंट किया गया।
प्रदर्शनी तीन दिन चलेगी
यह प्रदर्शनी 17 दिसम्बर, बुधवार शाम छह बजे तक चलेगी। प्रदर्शनी इस अवधि में आम जन के अवलोकनार्थ प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक खुली रहेगी।