• October 24, 2018

प्रत्येक घर के बाहर गीला और सूखा कचरा डालने के लिए अलग-अलग डस्टबिन -नागरिक-्केवल डस्टबिन में ही कचरा रखते हैं — मेयर सन जहंग डोंग

प्रत्येक घर के बाहर गीला और सूखा कचरा डालने के लिए अलग-अलग डस्टबिन -नागरिक-्केवल डस्टबिन में ही कचरा रखते हैं —  मेयर सन जहंग डोंग

चण्डीगढ—— हरियाणा के गुरूग्राम में चीन के फूयांग शहर का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मेयर सन जहंग डोंग के नेतृत्व में पहुंचा और नगर निगम, गुरुग्राम कार्यालय में पहुंचने पर इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया गया।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे चीन के फूयांग शहर के मेयर सन जहंग डोंग ने बताया कि फूयांग शहर दो नदियों के बीच बसा हुआ है तथा कृषि आधारित शहर है। इसके साथ ही ट्रांसपोर्टेशन, मॉर्डन मैडीसिन, डेयरी, मीट और पोलट्री प्रोडक्ट का हब है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल वे पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कचरा प्रबंधन के बारे में बताया गया कि फूयांग शहर में प्रत्येक घर के बाहर गीला और सूखा कचरा डालने के लिए अलग-अलग डस्टबिन रखे हुए हैं। वहां के नागरिक केवल डस्टबिन में ही कचरा डालते हैं, जिसे नगर निगम की गाड़ी उठाकर ले जाती है। बैठक में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक-दूसरे का सहयोग करने पर विचार-विमर्श किया गया।

इस मौके पर नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त-4 ने प्रतिनिधिमंडल को नगर निगम गुरूग्राम की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि नगर निगम क्षेत्र को चार जोन तथा 35 वार्डों में बांटा हुआ है।

नगर निगम द्वारा इनफ्रास्ट्रक्चर का विकास तथा उसका रख-रखाव करने, कचरा प्रबंधन, सीवरेज प्रबंधन, सफाई आदि से संबंधित कार्य किए जाते हैं। इसके साथ ही कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बादशाहपुर ड्रेन के सौंदर्यकरण संबंधी योजना तैयार की गई है। उन्होंने मेयर का चुनाव करने की प्रक्रिया के बारे में भी प्रतिनिधिमंडल को अवगत करवाया।

प्रतिनिधिमंडल में फूयांग शहर के मेयर सन जहंग डोंग, डिप्टी मेयर कजीन जिंग, एग्रीकल्चर कमेटी के डायरेक्टर डोंग झी चैंग, विदेश मामलों के इंचार्ज जहु जिंग, इको एग्रीकल्चर डवलपमैंट ग्रुप के डायरेक्टर चई पेंग जू शामिल थे।

हरियाणा के गुरुग्राम के नगर निगम कार्यालय में पहुंचने पर मेयर श्रीमती मधु आजाद, सीनियर डिप्टी मेयर श्रीमती प्रमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर श्रीमती सुनीता यादव तथा संयुक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply