प्रत्येक गाँव-घर में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो

प्रत्येक गाँव-घर में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित हो

भोपाल :(अशोक मनवानी)————- जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम बहरूका में दो करोड़ सात लाख की लागत के दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में 33/11 केव्ही विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास किया।

डॉ. मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक गाँव-घर में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होना चाहिए। कोई भी घर बिजली से वंचित नहीं रहना चाहिये।

मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें कितने भी दुर्गम स्थान पर लोग निवास कर रहे हों, उन्हें बिजली का कनेक्शन देने के लिए जितनी भी राशि खर्च होगी, उसका भुगतान सरकार द्वारा किया जायेगा।

मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि योजना का प्रमुख उद्देश्य विद्युत सुविधा उपलब्ध कराकर किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए भरपूर बिजली, बच्चों की पढ़ाई, रोजगार के नए अवसर, सूचना, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, टीव्ही रेडियो आदि की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

जनसम्पर्क मंत्री ने सूखा राहत की जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम बहरूका में 719 किसानों को 35 लाख 17 हजार 815 रुपए, ग्राम बड़ेरा में 789 किसानों को 37 लाख 88 हजार 541 रुपए की राशि वितरित की जा रही है। जिन किसानों ने अभी तक बैंक खाता की जानकारी पटवारी को नहीं दी है, वो तत्काल पटवारी अथवा तहसीलदार कार्यालय में जानकारी दें।

सड़क का शिलान्यास

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया जिले के ग्राम गोरा पहुंचकर 14 लाख रुपए लागत की सुदूर सम्पर्क सड़क का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री जगदीश सिंह रावत, श्री गुड्डी साहू, श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री पुष्पेन्द्र रावत तथा स्थानीयजन उपस्थित थे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply