प्रतिरक्षा सामग्री उत्पादन इकाइयों के लिए लेंड-बैंक

प्रतिरक्षा सामग्री उत्पादन इकाइयों के लिए लेंड-बैंक

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में प्रतिरक्षा सामग्री उत्पादन इकाइयों के लिए लेंड-बैंक बनाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेशकों को हरसंभव मदद दी जाये। श्री चौहान आज यहाँ प्रदेश में निवेश के प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजस्व, खनिज और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग में प्राप्त निवेश प्रस्तावों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कार्य समय-सीमा में पूर्ण हो। वे निवेश प्रस्तावों पर की गई कार्रवाई की त्रैमासिक समीक्षा करेंगे।

बैठक में बताया गया कि खरगोन जिले में टेक्सटाइल परियोजना को चिन्हित भूमि आवंटित कर दी गई है। सिवनी जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चिन्हित कर आरक्षित कर दी गई है। भिण्ड जिले में फ्लोट-ग्लास निर्माण परियोजना को भूमि आवंटित हो गई है। परियोजना का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। ग्वालियर जिले में एकीकृत शुगर मिल तथा केप्टिव पॉवर प्लांट को मध्यप्रदेश बॉयोमास आधारित विद्युत परियोजना नीति 2011 के अनुसार 10 वर्ष तक विद्युत शुल्क एवं उप कर में छूट भी दी गई है।

बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा श्री मनु श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा और खनिज एवं राजस्व विभाग के सचिव भी उपस्थित थे।

Related post

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

दूरसंचार अधिनियम, 2023 : कनेक्टिविटी के नए युग की शुरुआत

PIB Delhi———–केंद्र सरकार ने 21 जून 2024 को दूरसंचार अधिनियम, 2023 की धारा 1, 2, 10 से 30, 42 से 44, 46, 47, 50 से 58, 61 और 62 को लागू…
जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक: जुर्माना माफ करने की सिफारिश ,1 अप्रैल, 2025 से ‘सनसेट क्लॉज’

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में  नई दिल्ली में जीएसटी…
आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

आधुनिक होते आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं की कमी

भारती सुथार (बीकानेर)—–इस माह के पहले सप्ताह में राजस्थान के गृह सचिव ने महिला एवं बाल…

Leave a Reply