- November 26, 2014
प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत
प्रतापगढ़, 26 नवंबर/प्रतापगढ़ जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में तीन मृतकों के परिजनों को कुल 1 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्राी सहायता कोष से स्वीकृत की है।
इस बारे में जारी आदेश के अनुसार प्रतापगढ़ तहसील के गोपालपुरा ग्राम निवासी रोडीलाल बंजारा की 8 सितम्बर 13 को ट्रक द्वारा टक्कर मारने से मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी श्रीमती कंकुबाई को पचास हजार रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
इसी प्रकार छोटीसादड़ी तहसील के बम्बोरी ग्राम निवासी शंकरनाथ योगी की 12 दिसम्बर 13 को डम्पर की टक्कर मारने से मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी श्रीमती कैलाशीबाई को पचास हजार रुपए तथा प्रतापगढ़ तहसील के कारूलाल ग्राम निवासी धनेश्री की 5 मई 14 को मोटरसाईकिल व कार की टक्कर मारने से मृत्यु हो जाने पर उसकी पत्नी श्रीमती प्रेमलता को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गई है।