• June 22, 2019

प्रतापगढ़ विधायक ट्रॉफी—चनिया खेड़ी रही विजेता और मेवाड़ किंग इलेवन

प्रतापगढ़ विधायक ट्रॉफी—चनिया खेड़ी रही विजेता और मेवाड़ किंग इलेवन


प्रतापगढ़ ——— प्रतापगढ़ के मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में दिनांक 6 जून 2019 से चल रहे विधायक ट्रॉफी लाइव टूर्नामेंट का दिनांक 21 जून 2019 को हुआ फाइनल मैच व समापन ।
गायक ट्रॉफी 2019 के फाइनल मैच हुआ समापन समारोह प्रतापगढ़ विधायक राम लाल जी मीणा के मुख्य आतिथ्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया के विशिष्ट आतिथ्य प्रतापगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में और प्रतापगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदय लाल अहीर प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस प्रवक्ता व विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार प्रतापगढ़ कांग्रेस जिला सचिव अशोक धोबी नगर कांग्रेस संगठन महासचिव एडवोकेट प्रवीण जैन नगर महासचिव पप्पू भाई धोबी नगर महासचिव राधेश्याम धोबी नगर सचिव फिरोज जीआरसी सहित कांग्रेस के पार्टी पदाधिकारियों के मुख्य आतिथ्य विशेष आतिथ्य में हुआ संपन्न 21 जून 2019 को हुए फाइनल मैच में चनिया खेड़ी टीम रही विजेता और मेवाड़ किंग इलेवन टीम उपविजेता इस फाइनल मैच में चनिया खेड़ी टीम द्वारा 208 रन बनाए गए और मेवाड़ किंग इलेवन द्वारा एक से 110 रन बनाए गए जिसमें छनियाखेड़ी टीम 98 रन से विजय हुई फाइनल मैच में चनिया खेड़ी टीम के विजय होने पर मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम में भव्य आतिशबाजी की गई इस विधायक ट्रॉफी नाइट टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों द्वारा मैच खेला गया जिसमें बेस्ट टीम का अवार्ड आरजे 35 टीम तिरंगा टीम और वाल्मीकि टीम को दिया गया इसी प्रकार मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड विनय नकारी वर्ल्ड इलेवन टीम के खिलाड़ी को दिया गया बेस्ट बॉलर का अवार्ड वकार यूनुस और प्रहलाद को दिया गया बेस्ट कैप्टन का अवार्ड तिरंगा टीम के अमजद खान को दिया गया बेस्ट अंपायर का वार्ड फिरोज खान प्रीतम वकार और वसीम और एडी भाई को दिया गया बेस्ट स्कोरर का अवॉर्ड दीपू भाई प्रभात और इकबाल भाई को दिया गया बेस्ट कमेंट रीडर का वार्ड नेशनल कॉमेंटेटर मनीष शर्मा और नितेश को दिया गया टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच चनिया खेड़ी टीम के अली को दिया गया इस अवसर पर सभी मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम उपविजेता टीम और सभी बेस्ट खिलाड़ियों अंपायर कॉमेंटेटर कोर्ट ट्रॉफी व शील्ड देकर सम्मानित किया गया इस विधायक ट्रॉफी टूर्नामेंट में प्रथम विजेता टीम को 31000 विजेता पुरस्कार ट्रॉफी से सम्मानित किया गया विजेता टीम को 15000 विजेता पुरस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और तृतीय विजेता टीम को 5000 और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया इस अवसर पर टूर्नामेंट की दो मजबूत स्तंभ रहे जॉर्ज सर और अमजद खान को भी मुख्य अतिथियों एवं विधायक महोदय द्वारा फूल माला पहनाकर और वाल्मीकि टीम द्वारा साफा पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने का की मैं शुरू से खेल प्रेमी रहा हूं और मैं खिलाड़ियों का हर समय सम्मान करता हूं और खिलाड़ियों की भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द ही इस मोहनलाल सुखाड़िया स्टेडियम का कायाकल्प किया जाएगा और इसमें हाई मास्क लाइट के साथ-साथ ग्राउंड का भी उद्धार किया जाएगा विधायक मीणा ने यह भी कहा कि जिस प्रकार आज ही विधायक ट्रॉफी टूर्नामेंट हुआ है उसी प्रकार कबड्डी वालीबाल बास्केटबाल फुटबॉल के भी टूर्नामेंट करवाया जाएंगे और इसी प्रकार लेदर क्रिकेट के टूर्नामेंट भी करवाए जाएंगे विधायक मीणा ने कहा की मैं चाहता हूं की प्रतापगढ़ की प्रतिभाएं उभर कर सामने आए और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम करें और प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित प्रतापगढ़ जिले का नाम भी रोशन करें और मुझे इसके लिए कुछ भी करना पड़े मैं हर संभव तैयार रहूंगा।

प्रतापगढ़ विधायक ट्रॉफी नाईट टूर्नामेंट के मुख्य सूत्रधार जिला कांग्रेस व विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ,जॉर्ज सर एवम अमजद खान रहे ।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply