• December 17, 2014

प्रतापगढ़ को विकास के क्षेत्र में ‘आदर्श जिला’ बनायेंगे: जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

प्रतापगढ़ को विकास के क्षेत्र में ‘आदर्श जिला’ बनायेंगे: जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री

नवनिर्मित जिला परिषद् भवन, जन सुविधा केन्द्र, जन सुनवाई केन्द्र, जिला सूचना केन्द्र, नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर एवं हाॅस्टल का उद्घाटन

प्रतापगढ़, 17 दिसंबर/ जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी श्री नन्दलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रतापगढ़ जिले को ‘आदर्श जिला’ के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी के गठन की घोषणा की।UDAGHATAN (1)

जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित जिला परिषद् भवन, जन सुविधा केन्द्र, जन सुनवाई केन्द्र, जिला सूचना केन्द्र, नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर एवं हाॅस्टल का उद्घाटन किया। पीपलखूंट तहसील के केलामेला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए एम्बुलेन्स 108 का भी लोकार्पण किया। मंत्राी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनका सपना है कि प्रतापगढ़ जिला विकास के मामले में प्रदेश का अग्रणी जिला बने। इसके लिए सभी क्षेत्रों में विकास के पूरे प्रयास किये जायेंगे। जिले के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी बिन्दु सुझाने के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जायेगा। यह कमेटी सभी क्षेत्रों का अध्ययन कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजेगी। प्रस्ताव पर सरकार के स्तर पर विचार कर अमल में लाया जायेगा।

मंत्राी ने जिले में कानून व्यवस्था सुधारने के लिए और प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने अवैध हथियार व तस्करी को बड़ी समस्या बताते हुए जिला कलक्टर रतन लाहोटी व एसपी कालूराम रावत को इस क्षेत्रा में युद्वस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये।

श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्राी ने छोटी सादड़ी को अनुसूचित क्षेत्रा (टीएसपी) में शामिल कर बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने पिछले कार्यकाल में भी इस संबंध में कई बार केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजे। इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने इसका वादा किया था और उसे पूरा कर दिया है। मंत्राी ने कहा कि उन्हें प्रतापगढ़ जिले का प्रभारी मंत्राी बनाकर दोहरी जिम्मेदारी दी है जिसका वह पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे। जिले के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि बगवासा में सीटी डिस्पेंसरी खोली जायेगी। इसके भवन निर्माण के लिए उदयपुर में होने वाली जनजाति परामर्शदात्राी समिति की बैठक में राशि स्वीकृत कर दी जायेगी।  मंत्राी ने कार्यक्रम के समापन के बाद आमजन की समस्याएं सुनकर निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर रतन लाहोटी ने कहा कि जिले का सर्वांगीण विकास करने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान राज्य सरकार की योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति शुरू हो चुकी है। जनजाति क्षेत्राीय विकास मंत्राी श्री नन्दलाल मीणा के मार्गदर्शन में जिले का तीव्र विकास हो रहा है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिला परिषद् भवन के निर्माण के लिए तीन करोड़ 23 लाख 16 हजार रुपये, जन सुविधा केन्द्र व जन सुनवाई केन्द्र के लिए पचास-पचास लाख, जिला सूचना केन्द्र के लिए 73 लाख 29 हजार व नर्सिंग ट्रेनिंग सेन्टर एवं हाॅस्टल के निर्माण के लिए दो करोड़ 30 लाख रुपये की स्वीकृति जारी हुई थी।

जिला प्रमुख बद्रीलाल पाटीदार ने स्वागत उद्बोधन दिया। समारोह को नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत, जिला परिषद के सीईओ रामावतार मीणा, प्रतापगढ़ प्रधान हेमन्त मीणा, तहसीलदार विनोद मल्होत्रा  सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी तथा आमजन मौजूद थे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…

Leave a Reply