- July 22, 2016
पौधे प्राकृतिक चक्र का महत्वपूर्ण अंग:-सांस्कृतिक सचिव रोली सिंह
जयपुर—————–टोंक जिले की प्रभारी सचिव व कला एवं सांस्कृतिक सचिव रोली सिंह ने कहा कि पौधे प्राकृतिक चक्र का महत्वपूर्ण अंग हैं। पर्यावरण को संतुलित रखनें में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। हर व्यक्ति अपने घर में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये। टोंक जिला प्रभारी सचिव गुरूवार को वन महोत्सव के अवसर पर चांदली माता जी के मंदिर परिसर में वृक्षारोपण के अवसर पर आयोजित समारोह में सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने परिसर की हरियाली की सराहना करते हुए मंदिर समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया और लगाये जा रहे पौधों की सुरक्षा पर बल दिया ।
प्रभारी सचिव ने कहा कि विकास का मतलब सिर्फ सड़के,नालिया, बनाना नही वरन गांव में स्वच्छता हो, सबका अच्छा स्वास्थ्य हो हर बच्चा पढ़ लिखकर शिक्षित बने और रचनात्मक विकास में सभी भागीदारी निभाए। इस अवसर पर जिला कलेटर महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत 2316 कार्य कराए गये हैं। इन स्थानों पर वृक्षारोपण कराया जा रहा हैं। उनहोने कहा कि बरसात का मौसम अनुकल हें। अच्छी बरसात की संभावना हैं इसका लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाये जाने चाहिए । किसान अपने खेतो की मेरो पर पौधे लगाये । सरकारी स्कूल कार्यालय जहां पौधरोपण के लिए जगह है वहां छायादार व फलदार पौधे अवश्य लगाऎ।
देवली उनियारा विधायक श्री राजेन्द्र गुर्जर ने जल ,जंगल जीवन को एक दूसरे के लिए पूरक बताते हुए कहा कि पेड़ हमारे लिए पूजनीय हैं । इनसे जहां प्राणवायु आसीजन मिलती हैं, वही फल फूल-लकडी भ हमें पेडो से ही मिलती हें। जहां वन अधिक होते हेै वहां बरसात भी अधिक होती है। इसलिए हमें अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने चाहिए तथा वनों को कटने से बचाना चाहिए ।
टोंक जिला प्रमुख श्री सत्यनारायण चौधरी ने पेड़ों की उपयोगिता बताते हुए इनकी रक्षा करने और अधिक से अधिक पेड लगाने पर बल दिया । उन्होंने जल स्वावलम्बन कार्यो की सराहना करते हुए पौधरोपण से पर्यावरण संतुलन की बात कही तथा पौधरोपण को जल अभियान बनाने पर बल दिया । जिला स्तरीय वन महोत्सव समारोह के अंत में धन्यवाद देते हुए उप वन संरक्षक श्री वी.के. प्रधान ने बताया कि चांदली माता जी के परिसर में में 11 सौ पौधे लगाये जाऎं । मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत उक्त स्थानों पर 45 हजार तथ जिले मे ंइस वर्ष 3.30 लाख पौधे विभिन्न किस्मों के लगाये जाएगें।
समारोह के बाद अतिथियों ने वृक्ष कुुंज परिसर में पौधे लगाये। प्रभारी सचिव रोली सिंह, विधायक श्री राजेन्द्र गुर्जर, व जिला प्रमुख श्री सत्यनारायण चौधरी ने अमरूद, जिला कलेटर श्री महावीर प्रसाद शर्मा ने जामुन, पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने आंवले का पौधा लगाया। अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी पौधरोपण किया। इस अवा पर प्रभारी सचिव ने वृक्षों की रक्षा की शपथ भी दिलाई। –