• September 11, 2018

पोषण अभियान का संदेश घर-घर पहुंचाए—उपायुक्त सोनल गोयल

पोषण  अभियान का संदेश घर-घर पहुंचाए—उपायुक्त सोनल गोयल

झज्जर —– उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि जिला की आशा, एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सितंबर माह में जारी पोषण माह अभियान का संदेश घर-घर पहुंचाए।

जिला के सभी नागरिक सही से पोषित होंगे तो हरियाणा और देश के विकास को कोई नहीं रोक सकता है। पोषण माह अभियान से देश के भविष्य की सुरक्षा का एक मज़बूत तंत्र विकसित करने का प्रयास हो रहा है।

उन्होंने यह बात मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश भर की आशा, एएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम के उपरांत जिला की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कही। प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ शिखा की अध्यक्षता में झज्जर जिला की आशा, एएएनएम व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय स्थित वीसी कक्ष से भागीदारी की।

श्रीमती सोनल गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वस्थ और सक्षम भारत के निर्माण के लिए धरातल पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में लगी आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की शक्ति पर भरोसा जाहिर करते हुए कुपोषण के खिलाफ, गंदगी के खिलाफ, मातृत्व की समस्याओं के खिलाफ सफलता हासिल करने की उम्मीद जताई है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ट्रिपल ए(आशा-एएनएम-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) की ताकत देश को ए ग्रेड यानी शीर्ष पर रखेगी।

उपायुक्त ने कहा किसी भी शिशु के लिए जीवन के पहले एक हज़ार दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान मिला पौष्टिक आहार, खान-पान की आदतें पढऩे-लिखने, मानसिक मजबूती आदि की क्षमता तय करती है। कमज़ोर नींव पर मज़बूत इमारत का निर्माण नहीं हो सकता। इसी प्रकार यदि देश का बचपन कमज़ोर रहेगा तो उसके विकास की गति धीमी हो जाएगी।

राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत इस गति को तीन गुना किया जाए। सीईओ जिला परिषद शिखा ने बताया कि संवाद कार्यक्रम के दौरान पीएम ने पोषण माह में काम करने वाली कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए 500 रुपए इन्सेन्टिव, प्रीमियम मुक्त बीमा योजना तथा आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए केंद्र से मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी करने वाली बात कही।

संवाद कार्यक्रम में पीएम के संबोधन से झज्जर जिला से शामिल आशा, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बेहद प्रभावित नजर आई और देश के भविष्य को स्वस्थ व सुरक्षित बनाने में दोगुने उत्साह से काम करने का भरोसा दिया।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply