पोलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान’

पोलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान’

शिमला ———-पर्यावरण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक डी.सी. राणा ने कहा कि इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस में पर्यावरण प्लास्टिक प्रदूषण विषय के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जनता के सहयोग से एक साप्ताहिक पॉलीथीन उन्मूलन कार्यक्रम ‘पोलीथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान’ पूरे राज्य में 27 मई से 2 जून 2018 तक चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक जिले में चलाया जाएगा जिसका समन्वय एवं निगरानी सम्बन्धित जिला उपायुक्त स्वयं करेंगे। यह कार्यक्रम शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थानों द्वारा संचालित किया जाएगा तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों, संस्थानों एवं गैर-सरकारी संस्थानों का सहयोग भी लिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में स्थानीय मंत्रियों, विधायकों एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों को शामिल कर उनके नेतृत्व में आम जनता को प्रेरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश भर से प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया जाएगा, जिसका उपयोग लोक निर्माण विभाग सड़क बनाने में करेगा तथा जिस कचरे का उपयोग सड़क निर्माण में न हो सके उसे सीमेंट उद्योगों में इंर्धन के रूप में प्रयोग किया जाएगा। इस दौरान नदी, नालों, पानी के स्रोतों के आसपास के क्षेत्र, पर्यटक स्थलों की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सम्बन्धित शहरी स्थानीय निकायों, पंचायती राज संस्थानों, विभागों एवं संस्थाओं द्वारा प्रदेश को साफ-सुथरा रखने के लिए किए गए बेहतरीन कार्यों का मूल्यांकन कर प्रोत्साहित व सम्मानित भी करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी प्रदेशवासियों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply