• April 24, 2016

पेरिस समझौता : कोई भी ‘कार्रवाई छुट्टी ’ नहीं हो सकती: जावडेकर

पेरिस समझौता   : कोई भी ‘कार्रवाई छुट्टी ’ नहीं हो सकती: जावडेकर
पेसूका ———————- पेरिस समझौते पर कल न्‍यूयार्क में 171 देशों द्वारा हस्‍ताक्षर किया गया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र आम परिषद में पेरिस समझौते के उच्‍चस्‍तरीय हस्‍ताक्षर समारोह में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि क्‍योटो की दूसरी प्रतिबद्धता अवधि का अनुसमर्थन अति‍ आवश्‍यक है और इसे तत्‍काल किए जाने की आवश्‍यकता है।
उन्‍होंने विकसित विश्‍व से 2016-2020 के लिए लक्ष्‍य में वृद्धि करने का आग्रह किया। श्री जावडेकर ने कहा कि कोई भी ‘कार्रवाई छुट्टी ’ नहीं हो सकती। मंत्री महोदय ने कहा कि सरकार ने प्रदूषक वाहनों पर कर लगाया है और इलेक्ट्रिक एवं हाईब्रिड वाहनों के लिए सब्सिडी मुहैया करा रही है ।

उन्‍होंने कहा कि यह समझौता ‘निर्वहनीय जीवन शैली’ के लाभों को रेखांकित करता है। उन्‍होंने बताया कि भारत उत्‍सर्जन सघनता में 35 प्रतिशत तक की कमी लाएगा, गैर जीवाश्‍म ईंधनों से ऊर्जा उत्‍पादन के लिए 40 प्रतिशत क्षमता का निर्माण करेगा, 2.5 मिलियन टन के अतिरिक्‍त कार्बन सिंक का निर्माण करेगा और निर्बलता को कम करने तथा जलवायु परिवर्तन के लिए अनुकूलता को बढ़ाने में निवेश करेगा।

इस अवसर पर श्री जावडेकर के दिए गए भाषण का मूल पाठ निम्‍नलिखित है: इस पृथ्‍वी दिवस पर हमने इतिहास का निर्माण किया है। पेरिस समझौते पर 171 देशों ने हस्‍ताक्षर किए हैं। यह सामूहिक बुद्धिमत्‍ता की विजय है।

मैं महासचिव, फ्रांस के राष्‍ट्रपति एवं विश्‍व के नेताओं को बधाई देता हूं।

यह समझौता स्‍पष्‍ट रूप से ‘निर्वहनीय जीवन शैली’ के लाभों को रेखांकित करता है। हमें अतिशय उपभोग को रोकना होगा। अगर हम इसी प्रकार आगे बढ़ते रहे तो हमें तीन ग्रहों की आवश्‍यकता होगी, जबकि हमारे पास केवल एक ही ग्रह है।

यह ‘जलवायु न्‍याय’, जो कि पेरिस समझौते के प्रस्‍तावना में प्रतिष्‍ठापित है, हमारे विजन को संचालनगत बनाने के लिए एक प्रेरणा है। इसका पूर्ण उपयोग यह सुनिश्चित करेगा कि विकाशील विश्‍व एवं निर्धन लोग वर्तमान जलवायु व्‍यवस्‍था के तहत न्‍याय पा सकें।

हम दोहराते हैं कि भारत:

 गैर जीवाश्‍म ईंधनों से ऊर्जा उत्‍पादन के लिए 40 प्रतिशत क्षमता का निर्माण करेगा

 2.5 मिलियन टन के अतिरिक्‍त कार्बन सिंक का निर्माण करेगा

 निर्बलता को कम करने तथा जलवायु परिवर्तन के लिए अनुकूलता को बढ़ाने में निवेश करेगा।

भारत ने पहले ही सफलता अर्जित करने की राह पर कदम आगे बढ़ाने की राह पर प्रारंभ कर दिया है।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply