• November 6, 2014

पेयजल योजना: जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री

पेयजल योजना: जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री

जयपुर -जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित जनता जल योजना को जलदाय विभाग द्वारा संचालित व संधारित किया जाये इसकी कार्य योजना एक माह में बनायी जाये।

श्रीमती माहेश्वरी, बुधवार को जल भवन में उदयपुर संभाग की पेयजल समस्याओं एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेयजल योजनाओं की। उन्होंने उदयपुर संभाग के विधायकों एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली।

उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल योजनाओं के लिए राईजिंग फिडर सुधार, गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल के लिए जहां सम्भव हो वहां आर.ओ. प्लान्ट स्थापित किये जाये साथ ही सोलर पावर प्लान्ट आधारित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने कहा कि ऐसी  योजनाओं की जानकारी के लिए विधायक एवं अधिकारियों की एक टीम गठित कर छत्तीसगढ़ में संचालित सोलर पेयजल योजनाओं का दौरा करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के माध्यम से वर्षा जल से भू-जल पुनर्भरण की योजनाओं को हैण्डपम्पों से जोड़ा जाये। उन्होंने  विभाग की वैबसाइट को प्रतिदिन अपडेट किये जाने के भी निर्देश दिये। टैंकरों से सप्लाई वाले समस्त ग्रामों का सर्वे कर स्थाई जल स्त्रोतों से लाभान्वित करने व संभाग के सभी धार्मिक स्थलों पर तीर्थयात्रियो की भारी आवक से बढ़ती पेयजल की मांग को पूरा करने के त्वरित प्रयास किये जाये।

बैठक में उदयपुर विधायकों ने मंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की पेयजल समस्याओं  व योजनाओं में सुधार करने तथा विभाग में अभियन्ताओं के रिक्त पदों पर भर्ती, पेयजल व्यवस्थाओं को सुदढ करने की मांग उठाई ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर पेयजल योजना संचालित हो सकें।

समीक्षा बैठक के मुख्य बिन्दु

य वृहत परियोजनाओं से सम्बन्धित सभी ठेकेदारों से बैठक कर योजनाओं को तय समय में पूरा करने की व्यवस्था करें।

य पाईप लाईनो के लिकेज सप्ताह भर में ठीक करें।

य जहां बांधो में पेयजल के लिए पानी की मात्रा निर्धारित व स्वीकृति से संबंधित सभी प्रकरणो को सम्मिलत कर सिंचाई विभाग के साथ समन्वय कर एक माह में समाधान निकालें।

य बेरोजगार युवाओं को विभाग विश्वविद्यालयों के माध्यम से हैण्डपम्प, पम्प मरम्मत, मोटर रिवाईडिंग इत्यादि के लिए प्रशिक्षित कर एक पैनल बनाये जाने की इनोवेटिंग पहल के निर्देश दिये ।

य राजसमन्द क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर नई पाईप लाईन डालने  व पेयजल की आपूर्ति एक माह में पूरी करें।

य बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में संचालित अधूरी योजनाओं के कार्यों में में गति लाये ।

भीलवाड़ा शहर के लिए स्वीकृत योजनाओं को हर हाल में जून,2015 तक पूरा करे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply