- December 12, 2014
पेयजल: प्रशिक्षण संपन्न / कानून व्यवस्था चौपट -मावई
पेयजल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा)- अवतार स्मृति शिक्षा एवं कल्याण समिति मुरैना द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहयोग से जिला पंचायत सभागार मुरैना में एक दिवसीय जिला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता के रूम में आर.के. सिंह कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई. मुरैना ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के उद्देश्य लक्ष्य तथा नल जल योजना के क्रियान्वयन संचालन संगठन तथा घर-घर नल कनेक्शन हेतु जागरूकता से नल जल योजनाओं में समुदाय की सहभागिता तथा जनभागीदारी द्वारा अंशदान कर नवीन नल जल योजना संचालित करना है।
अन्य प्रमुख वक्ता ए.के. सिंह तोमर सहायक यंत्री पीएचई मुरैना, दिनेश उरैया जिला समन्वयक जन अभियान परिषद मुरैना, कमल सिंह यादव, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान, जिला सलाहकार हाकिम सिंह वरूण विकासखण्ड संयोजक पीएचई मुरैना, राजेश सिंह धाकड़ विकासखण्ड संयोजक पीएचआई अम्बाह, धर्मेन्द्र धाकड़ विकासखण्ड पीएचई जौरा, सतेन्द्र अनुरागी, पवन कुमार पीएचई मुरैना, ब्लॉक समन्वयक जन अभियान परिषद मुरैना, हरपाल सिंह सेंगर आदि ने सभी को संबोधित किया।
मेला रंगमंच पर गीत संगीत की प्रस्तुति आज
मुरैना । डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी रूपेश उपाध्याय ने बताया कि मेला रंगमंच पर आज 13 दिसम्बर की संध्या पर गीत गाता चल कार्यक्रम मूलत: सुगम संगीत पर आधारित है। जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य भजन एवं फिल्मी गीतो की प्रस्तुति होगी। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त एवं आकाशवाणी कलाकार मुकेश जैन के मार्गदर्शन में प्रस्तुत होगा। मुकेश जैन आकाशवाणी केन्द्र छतरपुर के “ए” श्रेणी के कलाकार है।
वर्ष 2007 में श्री जैन को भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा संगीत शिक्षक का राष्ट्रीय पुरूस्कार प्रदान किया गया है। श्री जैन गीतों के अलावा लोकगीत, गजल और भजनो में खासी महारथ रखते है। प्रसिद्घ कवि नीरज एवं प्रसिद्घ शायर मंजर भोपाली की कविताओं मौलिक कम्पोजिंसन तैयार किए है। श्री जैन बुन्देली, लोकसंगीत में भी खासा दखल रखते है। आपके साथ इस कार्यक्रम में नृत्य निदेशन नीलम तोमर करेंगी। नवोदय विद्यालय की आर्केस्ट्रा, बैड तथा छात्र-छात्राऐं भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस शाम में प्रस्तुत की जाने वाली गीत-संगीत की प्रस्तुति श्रोताओं को लम्बे समय तक याद रहेंगी।
कानून व्यवस्था चौपटः खाद के संकट से जूझ रहा किसान: मावई
मुरैना। जिले के किसानों को डीएपी व यूरिया खाद न मिलने से फसलों पर संकट गहराता जा रहा है तथा दलालों व प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से खाद की कालाबाजारी हो रही है, दूसरी ओर जिले की कानून व्यवस्था ध्वस्त होने से व्यापारी व आमजन दहशत में है। यह बात कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश मावई ने कही।
श्री मावई ने प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गेहूं की फसल बोवनी एवं खेतों में खड़ी अन्य फसलों के लिए डीएपी व यूरिया खाद की किसानों को आवश्यकता है, लेकिन प्रदेश की सत्ता में काबिज भाजपा सरकार की भ्रष्ट नीतियों के चलते किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो रहा। खाद न मिलने से फसल खराब होने का संकट सता रहा है। जिले में किसान कई-कई दिन तक भूखे प्यासे लाइन मेें लगकर खाद के लिए परेशान हो रहे हैं, फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल रहा। जिले का किसान पहले ही ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से बर्वाद हो चुका है तथा अब रबी की फसल के लिए खाद न मिलने से संकट के दौर से गुजर रहा है।
श्री मावई ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है और चोरी, लूट, डकैती, हत्या जैसी गंभीर घटनाएं आये दिन हो रही हैं। इसके लिए उन्होंने पुलिस की निष्क्रियता एवं अपराधियों को भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे राजनैतिक संरक्षण को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जिले में हो रही संगीन वारदातों से जिले की जनता दहशत में है और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने पेट्रोल पम्प संचालक गिर्राज अग्रवाल की हत्या को पुलिस की लापरवाही का परिणाम बताया। कांग्रेसजनों ने इससे पूर्व रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम अशोक कम्ठान को सौंपा, जिसमें किसानों को खाद उपलब्ध कराने व कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की।
ज्ञापन देने वालों में राजेन्द्र यादव, मोहनचंद बांदिल, जब्बारबक्श कुर्रेशी, सुनील शर्मा, हरिओम शर्मा, गिर्राज डण्डौतिया, रामहेत पिप्पल, अब्दुल रहमान अब्बासी, शोभा शिवहरे, उमा तोमर, राजकुमार पाठक, राधाचरण यादव, हितकिशोर गुप्ता, प्रमोद शर्मा हुसैनपुर, मंजीत सिकरवार, जितेन्द्र घुरैया, राधारमण डण्डौतिया आदि प्रमुख थे।
नवसंचार ब्यूरो, मुरैना