- August 28, 2018
पेड न्यूज पर निगरानी के निर्देश —
प्रतापगढ़—विधानसभा आम चुनाव 2018 के दौरान प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले पेड न्यूज पर निगरानी रखने एवं जिला स्तरीय एमसीएमसी (मीडिया सर्टीफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी) के सदस्यो की वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्वाचन विभाग के विशेषाधिकारी हरिसिंह गोयल ने जिला निर्वाचन अधिकारियो एवं चुनाव अधिकारियो को मंगलवार को एनआईसी कक्ष में वीसी के माध्यम से निर्देशित किया।
वीसी में गत विधानसभा चुनाव में पेड न्यूज के मामलो का प्रदर्शन कर बताया गया कि पेड न्यूज के संदिग्ध मामलो पर जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी के समक्ष रखा जायेगा। निर्णय पश्चात ही पेड़ न्यूज के मामले राज्य स्तरीय एमसीएमसी कमेटी को प्रेषित किये जायेगे।
वीसी के माध्यम से सोशल मीडिया, विज्ञापन सर्टिफिकेशन, पेड न्यूज का निर्धारण एवं एमसीएमसी कमेटी के सदस्यो की नियमित बैठके, मीडिया सेल का गठन सहित चुनाव के दौरान विभिन्न गतिविधियो के संबंध में निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, उपखण्ड अधिकारी वारसिंह, निर्वाचन शाखा प्रभारी धीरजमल मीणा आदि मौजूद रहे।
—