- January 5, 2016
पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को समय पर और सरलता से पेंशन वितरण सुनिश्चित किया जाये
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को समय पर और सरलता से पेंशन वितरण सुनिश्चित किया जाये। इसके लिये ग्राम पंचायत में पेंशन वितरण का एक दिन निर्धारित किया जाये। साथ ही नि:शक्तजनों के कल्याण के लिये स्पर्श अभियान का दूसरा चरण चलाया जायेगा। मध्यप्रदेश मध्यम वर्ग आयोग के गठन की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण की जायेगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने आज यहाँ मंत्रालय में सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत हर जिले में समाज की भागीदारी से आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किये जायें। उन्होंने अंत्योदय मेलों को उद्देश्यपूर्ण और सुव्यवस्थित ढ़ंग से आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को मौके पर वास्तविक लाभ दिया जाये। नि:शक्त्क्त्जनों को चिहिन्त कर लाभांवित करने के लिये स्पर्श अभियान का अगला चरण शुरू किया जायेगा। नि:शक्तजनों की राज्यस्तर पर पंचायत आयोजित की जायेगी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यम वर्ग के कल्याण के लिये नीतियाँ और योजना बनाने के लिये शीघ्र ही मध्यप्रदेश मध्यम वर्ग आयोग के गठन की कार्रवाई पूरी की जायेगी। पेंशनधारियों को पेंशन समय पर और सहजता से उपलब्ध कराने के लिये ग्राम पंचायत में एक दिन पेंशन वितरण दिवस आयोजित किया जायेगा, जिसमें बैंक प्रतिनिधि के माध्यम से पेंशन वितरित की जायेगी। मुख्यमंत्री ने भीख मांगने और कचरा बीनने वाले बच्चों के समुचित पुनर्वास की योजना बनाने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास और सामाजिक न्याय मंत्री श्री गोपाल भार्गव, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, प्रमुख सचिव वित्त श्री आशीष उपाध्याय, आयुक्त सामाजिक न्याय डॉ. मनोहर अगनानी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में बताया गया प्रदेश में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत 346969 हितग्राहियों को लाभांवित किया जा चुका है। इनके निकाह 5873 एवं नि:शक्तजनों के 6765 विवाह शामिल है। इसी तरह विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 316734 पेंशनधारी हितग्राही है।